Agra. पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस के स्टार प्रचारक नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने शुक्रवार को उत्तर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी विनोद बंसल के समर्थन में वजीरपुरा और अबूलाला दरगाह क्षेत्र में सघन जनसंपर्क कर कांग्रेस प्रत्याशी को भारी बहुमत से जिताने की अपील की। नसीमुद्दीन सिद्दीकी को अपने बीच पाकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं काफी उत्साहित नजर आए तो वहीं मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में डोर टू डोर जनसंपर्क के दौरान मुस्लिम समाज और सर्व समाज के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया।
पत्रकारों से रूबरू होते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहां कि ‘मैं आज कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में जनसंपर्क और नुक्कड़ सभाएं करने के लिए आया हूं। जिस तरह से कांग्रेस के पक्ष में माहौल बन रहा है, आम मतदाताओं को कांग्रेस की नीतियों से रूबरू कराना जरूरी है। अभी मैं कांग्रेस प्रत्याशी विनोद बंसल के लिए जनसंपर्क कर रहा हूं, छावनी विधानसभा भी जाऊँगा।’
पूर्व कैबिनेट मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि भाजपा ने जिस तरह किसानों, महिलाओं, युवाओं, मजदूरों और व्यापारियों का दमन किया है, उससे लोग भाजपा से त्रस्त हैं। आज बेरोजगारी और महंगाई चरम सीमा पर है। भाजपा सरकार और नरेंद्र मोदी पर हमलावर होते हुए कहा कि कोरोना तेजी के साथ फैल रहा था। संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए विपक्षी दलों ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर कुछ मांग रखी थी लेकिन उन्होंने एक नहीं सुनी। ‘नमस्ते ट्रंप’ करके भाजपा सरकार ने जो कोरोना बुलाया, उसके कारण लाखों लाशें गंगा-यमुना में तैरती रहीं। लाशों को जलाने के लिए लकड़ी तक नहीं मिली। यह छवि वोटर्स के दिमाग में है। मतदान के दिन वोटर उसका जवाब देगा।

उन्होंने कहा कि ‘पहली बार महिलाओं की भागीदारी कांग्रेस ने सुनिश्चित की है। लड़की हूं लड़ सकती हूं नारा प्रियंका जी ने दिया है। सब आधी आबादी को पीछे छोड़ देते हैं। सोनभद्र हो या हाथरस हो, प्रियंका जी हमेशा आगे आईं। यहीं आगरा में एक दलित को लॉकअप में मार डाला गया। तब कोई नहीं आया। प्रियंका जी आईं और आर्थिक मदद भी की।’
पूर्व कैबिनेट मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने गुरुवार को औवेसी की गाड़ी पर हुए हमले को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उनका कहना था कि औवेसी पर हमला हुआ है या फिर करवाया गया है यह पहले देखना होगा, वैसे तो वह बीजेपी के ही है।
नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि भाजपा सरकार में दलित पर शोषण हुआ है। प्रियंका गांधी दलित समाज की आवाज बन रही हैं। उनकी आवाज को पूरी तरीके से मजबूती के साथ उठाया जा रहा है। हाल ही में अरुण वाल्मीकि को पुलिस कस्टडी में मार दिया गया जिसके बाद कांग्रेस ने ही उस परिवार को इंसाफ दिलाने की आवाज उठाई थी और आज वाल्मीकि समाज को भी राजनीति में भागीदारी दी है। भाजपा के शोषण का जवाब अब दलित समाज देगा।