Home » मस्जिद के पास सड़क पर पढ़ी जा रही थी नमाज, 150 लोगों के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज़

मस्जिद के पास सड़क पर पढ़ी जा रही थी नमाज, 150 लोगों के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज़

by admin
Namaz was being offered on the road near the mosque, case filed against 150 people

आगरा। सड़क पर नमाज पढ़ने को लेकर पुलिस ने अपनी कार्यवाही शुरू कर दी है। बताते चलें कि इन दोनों मुस्लिम समाज का रोजा चल रहा है। बताया जा रहा है कि एमएम गेट थाना क्षेत्र की गुड़ की मंडी में मौजूद इमली वाली गली में मुस्लिम समाज के लोग सड़क पर तरावीह पढ़ रहे थे। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक सड़क पर धार्मिक गतिविधि के लिए मस्जिद प्रशासन की ओर से अनुमति मांगी थी। अनुमति को लेकर जिला प्रशासन की ओर से नियमों का उल्लंघन का हवाला देते हुए अनुमति को निरस्त कर दिया गया। बावजूद इसके एमएम गेट थाना क्षेत्र की गुड़ की मंडी में मौजूद इमली वाली मस्जिद में इबादत करने आए लोग सड़क पर नमाज पढ़ रहे थे। जिसको लेकर पुलिस अधिकारियों ने कार्यवाही के आदेश दिए। एसएसपी आगरा सुधीर कुमार के आदेश पर मस्जिद प्रशासन और अन्य लोगों के खिलाफ थाना एमएम गेट में मुकदमा दर्ज किया गया।

थाना एमएम गेट में दर्ज हुए इस मुकदमे में तीन आयोजक नामजद हुए हैं जबकि इस मुकदमे में डेढ़ सौ अज्ञात भी दर्शाए गए हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी हो जाने के बाद कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles