Home » रहस्यमयी ढंग से लापता हुआ 22 वर्षीय युवक, यमुना पार व्यापारी संगठन ने लगाई मदद की गुहार

रहस्यमयी ढंग से लापता हुआ 22 वर्षीय युवक, यमुना पार व्यापारी संगठन ने लगाई मदद की गुहार

by admin
Mysteriously missing 22-year-old youth, merchant organization across Yamuna pleaded for help

आगरा। थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के यमुना पार निवासी एक व्यापारी का 22 वर्षीय युवक रहस्यमय ढंग से लापता हो गया। युवक को लापता हुए करीब तीन दिन हो चुके हैं। 3 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस लापता युवक का पुलिस सुराग तक नहीं लगा सकी है। युवक का पता लगवाने के लिए उसके परिजन और व्यापारियों ने मिलकर आज आगरा एसएसपी से मुलाकात की।

बताते चलें कि राजेंद्र गुप्ता पुत्र स्व. हरिओम गुप्ता का छोटा पुत्र आकाश गुप्ता 29 नवंबर की दोपहर से अचानक लापता हो गया। सभी परिचितों, रिश्तेदारियों व आसपडौस और उसके दोस्तों से मिलकर उसको तलाश किया मगर वह नहीं मिला। तब राजेंद्र गुप्ता ने अपने पुत्र आकाश गुप्ता के गुम हो जाने की गुमशुदगी थाना एत्माद्दौला में अगले दिन 30 नवबंर को दर्ज करा दी।

वहीँ आकाश गुप्ता के दोस्तों ने उसके बडे भाई सचिन गुप्ता को बताया कि हमारा आपके भाई आकाश पर पैसा बकाया है। यह बात आकाश के पिता और उसके बडे भाई को बहुत परेशान कर रही हैं। घर वालों ने बताया कि इससे पहले आकाश कभी भी बिना बताए बाहर नहीं जाता था, ऐसा पहली बार हुआ है। परिजनों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और इंस्पेक्टर थाना प्रभारी से गुहार लगाई है कि वह आकाश का पता लगाए।

लापता हुए व्यापारी के पुत्र की सकुशल बरामदगी की मांग को लेकर व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के बैनर तले आगरा एसएसपी से मिलने पहुंचा लेकिन एसएसपी से मुलाकात नहीं हो सकी। तभी उन्हें थाना एत्माद्दौला के प्रभारी इंस्पेक्टर देवेंद्र पाण्डेय दिखाई दिए और उनसे मिलने जा पहुंचे। थाना प्रभारी ने व्यापारियों की समस्या सुनकर मौके पर ही सब इंस्पेक्टर को मामले कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी व्यापारियों को भरोसा दिलाया कि पुलिस अपना काम कर रही है। पुलिस को आपका भी सहयोग चाहिए।

इस मौके पर व्यापार संगठन के जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा और राष्ट्रीय व्यापारी पार्टी के जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता, चौब सिंह धाकरे, निसार मोहम्मद, नरेश लाला, रोहित, संजीव वार्ष्णेय, नरेंद्र उपाध्याय, दुष्यंत, रौनक रैपुरिया, संतोष गुप्ता, भरत सिंह कुशवाहा, अनुज अग्निहोत्री पवन गुप्ता, विष्णु गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Related Articles