Home » क्या आपके भी Twitter पर फॉलोवर्स हो गए कम, लाखों यूज़र्स ने की यही शिकायत

क्या आपके भी Twitter पर फॉलोवर्स हो गए कम, लाखों यूज़र्स ने की यही शिकायत

by admin
Have you also lost followers on Twitter, millions of users complained about the same

बीते गुरुवार यानी 2 दिसंबर की शाम अचानक twitter पर लाखों यूज़र्स के एकाउंट से फॉलोवर्स कम हो गए। कम होने वाले फॉलोवर्स की संख्या इकाई से लेकर 38 हज़ार तक रही। जिसके लाखों में यूज़र्स थे उसके ट्विटर अकाउंट में फॉलोवर्स की संख्या में गिरावट ज्यादा देखी गयी। इतना ही नहीं कई ट्विटर एकाउंट से तो ब्लू बैज भी छीन लिया गया। ऐसे लोगों में बड़े-बड़े प्रतिष्ठित लोग, राजनेता, , मंत्री, मीडिया पर्सन और फ़िल्म जगत से जुड़ी हस्तियां भी मौजूद रहीं।

अचानक से ट्विटर पर फॉलोवर्स कम क्यों हुए, गुरुवार शाम से लेकर देर रात तक सभी इसी सवाल का जवाब ढूंढ रहे थे यहां तक कि कई यूज़र्स ने ट्विटर हेल्प डेस्क के साथ साथ पराग अग्रवाल को भी टैग कर इस बारे में सवाल किए जो अभी हाल ही में ट्विटर के सीईओ बने हैं। कई लोग इस इंतज़ार में भी रहे कि शायद ट्विटर की तरफ से कोई आधिकारिक बयान आये और यह पता लग सके कि आखिर उनके फॉलोवर्स क्यों कम हुए या फिर उनसे ब्लू बैज क्यों छीन लिया गया।

बहरहाल इस बारे में छानबीन की गयी तो सिर्फ यह पता चला कि ट्विटर के ऑफिसियल एकाउंट से लगभग शाम 4 बजे शेयर किए गए एक ट्वीट मैसेज के मुताबिक ट्विटर ने ऐसे बहुत से एकाउंट के ख़िलाफ़ कार्यवाई की है जो फेक या गलत गतिविधि में शामिल थे। हालांकि ट्विटर ने 5-6 देशों के के लगभग 3 हज़ार से अधिक एकाउंट की जानकारी शेयर करते हुए इस कार्यवाई की बात रखी थी लेकिन इसमें न तो भारत देश का नाम शामिल है न ही यह स्पष्ट किया गया कि यूज़र्स के फॉलोवर्स की संख्या में गिरावट क्यों आई।

Related Articles