Home » 6 दिसंबर को मथुरा जाने से पहले जरूर पढ़ लें ये ख़बर, संशोधित रूट डायवर्जन के साथ कुछ रास्ते रहेंगे बंद

6 दिसंबर को मथुरा जाने से पहले जरूर पढ़ लें ये ख़बर, संशोधित रूट डायवर्जन के साथ कुछ रास्ते रहेंगे बंद

by admin
Must read this news before going to Mathura on 6th December, some roads will remain closed with revised route diversion

मथुरा। अगर आप कल सोमवार यानी 6 दिसंबर को मथुरा शहर में घूमने या किसी काम से जाने का मन बना रहे हैं तो आप अपने प्रोग्राम को कैंसिल कर दीजिए। क्योंकि 6 दिसंबर को मथुरा अलर्ट पर है। मथुरा शहर को 6 सेक्टर जोन में बांटकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस सुरक्षा तैनात कर दी गई है। इसके अलावा पूरे शहर में रूट डायवर्जन के साथ-साथ कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद की तरफ जाने वाले सभी मार्ग प्रतिबंधित कर दिए गए हैं। हालांकि पैदल जाने आने पर कोई रोक नहीं रहेगी। यह अलर्ट हिंदूवादी संगठनों द्वारा 6 दिसंबर को श्री कृष्ण जन्मभूमि पर जलाभिषेक ऐलान को लेकर किया गया है।

बताते चलें कि कुछ हिंदूवादी संगठनों ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का रास्ता साफ हो जाने के बाद अब मथुरा में मंदिर-मस्जिद का विवाद खड़ा करना शुरू कर दिया है। यहां भी मंदिर और मस्जिद की जमीन को लेकर वर्षों पुराना विवाद चला आ रहा है। वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के ‘अयोध्या के बाद अब है मथुरा की बारी’ से जुड़े भाषण ने इस मुद्दे को गर्म हवा दे दी है।

हालांकि भाजपा ने इस पूरे मामले से अपना किनारा कर लिया है लेकिन इसके बावजूद आईजी जोन आगरा नचिकेत झा सुरक्षा से जुड़े मुद्दे पर कोई समझौता नहीं करना चाहते। यही कारण है कि उन्होंने आज रविवार को मथुरा के सभागार में एसएसपी, एसपी सभी सीओ और थाना प्रभारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा, कानून और शांति बनाए रखने के मुद्दे पर आवश्यक बैठक ली। 5 दिसंबर से किए गए रूट डायवर्जन में उन्होंने कुछ संशोधन किया है।

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक 6 दिसंबर के दिन श्री कृष्ण जन्मभूमि पर जलाभिषेक को लेकर श्री कृष्ण जन्मभूमि निर्माण न्यास के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य देव मुरारी बापू को वृंदावन में ही पुलिस ने नजर बंद कर दिया है। इसके अलावा अखिल भारत हिंदू महासभा के जिला अध्यक्ष छाया गौतम और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिल त्रिपाठी के दिल्ली स्थित आवास पर भी पुलिस द्वारा निगरानी की जा रही है।

संशोधित यातायात व्यवस्था जनपद मथुरा

  1. सभी प्रकार के वाहन, जो भूतेश्वर चौराहे होकर डींग गेट, मसानी होकर वृन्दावन को जायेंगे वे वाहन गोवर्धन चौराहे से गोकुल रेस्टोरेंट से मसानी होते हुये छटीकरा होते हुए वृन्दावन को जायेंगे । कोई भी वाहन जन्मभूमि/डींग गेट की तरफ नहीं जा सकेगा ।
  2. कोई भी भारी वाहन गोवर्धन चौराहे से शहर में प्रवेश नहीं करेगा ।
  3. कोई भी वाहन, जिनको मसानी से डींग गेट अथवा भूतेश्वर जाना है वे वाहन मसानी से गोकुल रेस्टोरेंट से गोवर्धन चौराहा होते हुए भूतेश्वर जायेंगे । कोई भी वाहन डींग गेट की ओर नहीं जा सकेगा ।
  4. भरतपुर गेट से डींग गेट की तरफ जाने वाले सभी वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे । कोई भी वाहन डींग गेट चौकी की ओर प्रवेश नहीं करेगा ।

प्रतिबंधित मार्ग

1-धौलीप्याऊ तिराहा से स्टेट बैक चौराहे की तरफ सभी चार पहिया/भारी वाहन ।
2-टैंक चौराहे से स्टेट बैंक चौराहे की ओर सभी चार पहिया/भारी वाहन ।
3-कृष्णापुरी तिराहा (सदरबाजार) से सभी भारी वाहन ।
4-गोकुल बैराज तिराहा से टैंक चौराहे की ओर सभी भारी वाहन ।
5-गोकुल रेस्टोरेण्ट से मसानी की ओर सभी भारी वाहन ।
6-वृन्दावन / मसानी से मथुरा शहर की ओर सभी छोटे /भारी वाहन ।
7-गोवर्धन चौराहे से भूतेश्वर चौराहे की ओर सभी छोटे/ भारी वाहन ।

डायवर्जन

1- जिन वाहनों को गोकुल रेस्टोरेंट से मसानी होते हुए यमुना एक्सप्रेस-वे को जाना है वो वाहन टाउन शिप से गोकुल बैराज, लक्ष्मीनगर होते हुए यमुना एक्सप्रेस-वे जायेंगें ।
2- इसी प्रकार से जिन वाहनों को यमुना एक्सप्रेस-वे से वृंदावन से मसानी होते हुए मथुरा को आना है वो वाहन राया कट से लक्ष्मीनगर से आ सकेंगे ।

नोट

1-गोविंद नगर गेट से जन्म भूमि की ओर किसी भी वाहन को आने की अनुमति नहीं होगी। डीग गेट से जन्म स्थान के सामने की सड़क पोतरा कुंड तक, पोतरा कुंड महाविद्या कॉलोनी पोतरा कुंड रेलवे क्रॉसिंग के पास तथा जगन्नाथ पुरी पोतरा कुंड के सामने जगन्नाथपुरी की ओर से पोतरा कुंड की दूसरी साइट से किसी भी प्रकार के वाहन को आने-जाने की अनुमति नहीं दी गयी है ।
2-भूतेश्वर तिराहे से आगे कोई भी वाहन डींगगेट/ श्रीकृष्ण जन्म स्थान की ओर नहीं जायेगा । गणेशरा कट/जन्मभूमि लिंक रोड़ से कोई भी वाहन किसी भी दशा में पोतरा कुण्ड की और नहीं जाने दिया जाएगा।

Related Articles