Home » मथुरा के लिए कूच करने से पहले ही अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता को पुलिस ने किया नजरबंद

मथुरा के लिए कूच करने से पहले ही अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता को पुलिस ने किया नजरबंद

by admin
Even before leaving for Mathura, the national spokesperson of the Akhil Bharat Hindu Mahasabha was placed under house arrest by the police.

Agra. अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने 6 दिसंबर को मथुरा स्थित श्री कृष्ण जन्मभूमि के पास मस्जिद में लड्डू गोपाल की स्थापना एवं जलाभिषेक कार्यक्रम का आह्वान किया हुआ है। इस कार्यक्रम को मथुरा प्रशासन ने अनुमति नहीं दी है। इसके बावजूद आगरा से अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ उस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जैसे ही घर से निकले वैसे ही पुलिस ने रोक लिया। सूचना मिलते ही अन्य पुलिस फोर्स मुस्तफ़ा क्वार्टर स्थित महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता के निवास पर पहुंच गई। उन्हें घर पर ही नजरबंद कर दिया गया है।

रविवार शाम को थाना सदर और थाना रकाबगंज इंस्पेक्टर मय फोर्स संजय जाट के निवास मुस्तफा क्वार्टर्स पर पहुँच गए। यहां पर उन्होंने महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट और उनके कुछ समर्थकों को मथुरा कार्यक्रम में न जाने के लिए समझाने का प्रयास किया लेकिन आस्था से जुड़े इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सभी हिंदूवादी निकल पड़े तो पुलिस ने बल का प्रयोग करते हुए उन्हें घर पर ही रोक लिया और राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट को नजरबंद कर दिया। उनके घर के बाहर पुलिस फोर्स भी तैनात कर दिया गया।

इस कार्यवाही से नाराज राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट ने कहा जिस प्रकार आज घर पर कई थानों की फोर्स ने हमें नजरबंद किया है यह तानाशाही रवैया है जिसको हिंदू महासभा कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। जहां एक और हिंदू महासभा के कार्यक्रम पर जलाभिषेक करने का कार्यक्रम प्रदेश के योगी सरकार कार सेवा करने वालों पर पुष्प वर्षा करने का वादा कर रही थी, वहीं राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर जा रहे हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं को घरों पर नजर बंद करने का गलत काम किया जिससे भाजपा की कथनी और करनी में बहुत फर्क नजर आ रहा है, हिंदू महासभा कृष्ण जन्मभूमि आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेगा।

Related Articles