Home » मुस्लिम महिलाओं ने किया कठेरिया का स्वागत, ट्रिपल तलाक कानून से खुश है मुस्लिम महिलाएं

मुस्लिम महिलाओं ने किया कठेरिया का स्वागत, ट्रिपल तलाक कानून से खुश है मुस्लिम महिलाएं

by pawan sharma

आगरा। तीन तलाक के मसले पर अब मुस्लिम महिलाएं भी भाजपा के पक्ष में नज़र आ रही है। तीन तलाक खत्म होने के बाद मुस्लिम महिलाओं में न सिर्फ खुशी की लहर है बल्कि मुस्लिम महिलाएं भाजपा में अपनी आस्था जताते हुए देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से काफी खुश है।

दिल्ली से आगरा लौटे sc आयोग के चेयरमेन के अभिनदन समारोह में मुस्लिम महिलाओं ने आगरा के mg रॉड पर भव्य स्वागत किया। सांसद रामशंकर कठेरिया के काफिले पर पुष्प वर्षा कर अपनी खुशी का इजहार किया। महिलाओं का कहना था कि प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रपल तलाक को खत्म किया। इसी से खुश होकर महिलाओ ने sc आयोग के अध्यक्ष आगरा से सांसद रामशंकर कठेरिया का स्वागत किया है।

गौरतलब है कि इस स्वागत के सहारे 2019 को लेकर शक्ति प्रदर्शन की नज़र से इस जुलूस को देखा जा रहा है जिससे विपक्षियों पर दवाब बनाया जा सके।

Related Articles

Leave a Comment