Home » हाईवे पर कार बनी आग का गोला, कूदकर बचाई जान

हाईवे पर कार बनी आग का गोला, कूदकर बचाई जान

by pawan sharma

आगरा। सिकंदरा थाना क्षेत्र के आगरा दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर उस समय सनसनी फैल गई जब सड़क पर दौड़ती कार अचानक आग का गोला बन गई। दरअसल आग का गोला बनी कार में 4 लोग सवार थे। सभी लोगों ने अपनी जान कूदकर बचाई।

आपको बताते चलें कि सिकंदरा थाना क्षेत्र के आगरा दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर रुनकता इलाके में एक कार आगरा से दिल्ली की ओर जा रही थी। बताया जा रहा है इस कार में 4 लोग सवार थे जो दिल्ली की ओर सफर तय कर रहे थे।अचानक शॉर्ट सर्किट के चलते इस कार में आग लगी और देखते ही देखते छोटी सी चिंगारी ने भीषण आग का रूप ले लिया।

कार में सवार लोगो ने कूदकर अपनी जान बचाई। आनन-फानन में सभी लोग भाग गए। और कार धू-धू कर जलने लगी। इस घटना की जानकारी लोगों ने दमकल विभाग को दी। मौके पर पहुंची दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया पर तब तक कर खाक हो चुकी थी।

फिलहाल इसमें कोई जनहानि नहीं हुई और ना ही कोई घायल हुआ है। हाईवे पर कार में भीषण आग के चलते सनसनी फैल गई थी।

Related Articles

Leave a Comment