Home » नाई की मंडी में मुस्लिम समाज ने किया रवि भारद्वाज का सम्मान, समुदाय से की वोट देने की अपील

नाई की मंडी में मुस्लिम समाज ने किया रवि भारद्वाज का सम्मान, समुदाय से की वोट देने की अपील

by admin
Muslim society respected Ravi Bhardwaj in barber's market, appealed to the community to vote

आगरा। दक्षिण विधानसभा सभा प्रत्याशी रवि भारद्वाज हर वर्ग के चहेते बनते जा रहे हैं। उनका सरल व्यवहार क्षेत्र की जनता को बहुत भा रहा है। रवि भारद्वाज ऐसे स्थानों पर जाकर जनसंपर्क कर रहे हैं जहां कोई जाना नहीं चाहता है। छोटी छोटी तंग गलियों में रवि भारद्वाज जा रहे हैं। वह सघन जनसंपर्क कर जनता से वोट मांग रहे हैं। क्षेत्र की जनता में उनके स्वागत की होड़ मची है।

गुरुवार को नाई की मंडी में जनसंपर्क के दौरान तोपखाना गली में क्षेत्र के प्रबुद्धजनों के साथ बैठक की गई। क्षेत्रीय लोगों ने साफा और माला पहनाकर रवि भारद्वाज का स्वागत किया गया। वक्ताओं ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से वोट देने की अपील की। इसके साथ ही राम नगर पुलिया, शाहगंज, तोपख़ाना नाई की मंडी, पीर कल्यानी तथा नूरी दरवाज़ा में सघन जनसंपर्क कर वोट मांगे। वहीं दूसरी ओर सक्सेरिया रोड बेलनगंज तथा ढोलीखार मंटोला में क्षेत्रीय तथा बसपा नेताओं के साथ बैठक की।

इस दौरान कलुआ पहलवान, डा. असलम साहब, भोला पहलवान, हाजी गुड्डू, चांद कुरैशी, पठान, साजिद खान, मो. हसीम, अंसार, सईद आलम, बबलू, गुलाम रसूल, सत्तार उस्मानी, धर्मवीर पार्षद, सोनू निगम, राकेश खन्ना आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Comments are closed.