Home » वसीम रिजवी के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज कराने की मांग को लेकर सड़क पर उतरा मुस्लिम समाज़

वसीम रिजवी के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज कराने की मांग को लेकर सड़क पर उतरा मुस्लिम समाज़

by admin
Muslim society on the road demanding registration of a case against Wasim Rizvi

Agra. कुरान से 26 आयतें हटाने को लेकर वसीम रिजवी की ओर से सुप्रीम कोर्ट में डाली गई याचिका के विरोध में मुस्लिम समाज के लोग सड़क पर उतर आए हैं। मुस्लिम समाज की विभिन्न संस्थाएं वसीम रिजवी का विरोध कर रही हैं। आगरा शहर में भी वसीम रिजवी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। राष्ट्रीय सर्वदलीय मुस्लिम एक्शन कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी जमील उद्दीन कुरैशी के नेतृत्व में थाना मंटोला पर वसीम रिज़वी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी गयी और वसीम रिज़वी द्वारा क़ुरान शरीफ़ की बेहुरमती करने के विरोध में मुकदमा दर्ज करने की मांग की।

हाजी जमीलउद्दीन कुरैशी ने कहा वसीम रिज़वी ने बीजेपी को ख़ुश करने एवं अपने आप को सीबीआई से बचाने के लिए इस तरह की ओछी हरकत की है जिसको किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वसीम रिज़वी पर एनएसए की कार्रवाई होनी चाहिए जिससे समाज में शांति एवं भाईचारा कायम रहे।

तहरीर वालों में मुख्य रूप से हाजी जमीलउद्दीन कुरैशी, नूर अहमद एडवोकेट, हसीन शम्सी, नदीम नूर, मोहम्मद जिलानी, नदीम ठेकेदार, शादाब शम्सी, सगीर अहमद, सलमान शम्सी, इरफ़ान कुरैशी, मोहम्मद ज़ैद साबरी, फरीद अहमद आदि लोग मौजूद रहे।

कौन है वसीम रिजवी –

वसीम रिजवी शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन है जिनके खिलाफ वक्फ बोर्ड की जुड़ी संपत्तियों को गलत तरीके से बेचे जाने और उनके हस्तांतरण से संबंधित लगभग डेढ़ दर्जन मुकदमें दर्ज हैं। इस पूरे मामले की जांच पड़ताल सीबीआई कर रही है।

सुप्रीम कोर्ट में दी गई याचिका में वसीम रिजवी ने कहा है कि कुरान की जो 26 आयते हैं उनसे आतंकवाद को बढ़ावा मिलता है। मदरसों में बच्चों को कुरान की इन आयतों को पढ़ाया जा रहा है, जिससे उनका ज़हन कट्टरपंथ की ओर बढ़ रहा है।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9

Related Articles