Home » टिकट कटने के बाद भाजपा में शामिल हुए मुरारी लाल गोयल, डिप्टी सीएम ने दिलाई सदस्यता

टिकट कटने के बाद भाजपा में शामिल हुए मुरारी लाल गोयल, डिप्टी सीएम ने दिलाई सदस्यता

by admin
Murari Lal Goyal joined BJP after ticket cut, Deputy CM got membership

Agra. राजनीति की सरगर्मियां तेज होती नजर आ रही है। टिकट की दौड़ में कभी एक पाले में तो कभी दूसरे पाले में जाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। जहां टिकट लेने के लिए कई प्रत्याशी दूसरे दल में शामिल हो रहे हैं तो वहीं टिकट कटने पर कई प्रत्याशी दूसरी पार्टियों का दामन थाम चुके हैं। ऐसा ही कुछ बसपा के पूर्व प्रत्याशी मुरारी लाल गोयल भी कर दिया है। शनिवार को मुरारी लाल गोयल ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली। उन्होंने उपमुख्यमंत्री डिप्टी सीएम के सामने अपनी पत्नी के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। उपमुख्यमंत्री ने उनका जोरदार स्वागत भी किया।

बसपा ने काटा था टिकट

मुरारी लाल गोयल बसपा से उत्तरी विधानसभा के प्रत्याशी थे लेकिन बसपा के नेतृत्व में उनका टिकट काटकर उनकी जगह शब्बीर अब्बास को टिकट दे दिया। अब उत्तरी विधानसभा से बसपा से शब्बीर अब्बास चुनाव लड़ रहे हैं। इससे नाराज होकर मुरालीलाल गोयल ने पहले शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर अपनी पीड़ा मीडिया के सामने रखी थी। इसके बाद आज शनिवार को आगरा आए डिप्टी सीएम के कार्यक्रम में पहुंचकर उन्होंने भाजपा की सदस्यता ले ली। डिप्टी सीएम ने उनका पार्टी में स्वागत किया और पार्टी की सदस्यता दिलाई। आगरा उत्तरी विधानसभा की चुनावी रणनीति जनता के बीच एक पहेली बन कर रह गई है।

बसपा के प्रत्याशी रहने के बाद मुरारी लाल गोयल ने वैश्य समाज को बसपा से मिलाने ने के लिए सारे प्रयास किए लेकिन बसपा ने उनकी प्रत्याशी की टिकट काटकर उन्हें नाराज कर दिया। मुरारी लाल गोयल ने कहा कि पहले वह भाजपा से नाराज वैश्य समाज को बसपा में ले जाने का प्रयास कर रहे थी लेकिन अब भाजपा पार्टी के लिए वैश्य समाज को एकजुट करने का प्रयास करेंगे।

Related Articles