यूपी की राजधानी लखनऊ में शनिवार को पांच भोजपुरी फिल्मों का मुहूर्त हुआ। फिल्म का भव्य मुहूर्त यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने किया।
इन फिल्मों में रवि किशन की ‘हिंदुत्व’, दिनेशलाल यादव निरहुआ की ‘फसल’, खेसारीलाल यादव की ‘वास्तव’, प्रदीप पांडेय की ‘सन्यासी’, और अरविंद अकेला कल्लू की ‘जानेमन 2’ शामिल है। इन सभी फिल्मों की शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है।खास बात यह है कि इन सभी फिल्मों का निर्माण श्रेयस फिल्म्स और स्काई हाय इंटरटेंमेंट के बैनर तले किया जाना है।
इस दौरान रवि किशन ने कहा कि महादेव की कृपा से आज का दिन इतिहास में दर्ज हो रहा है, जब यूपी की धरती पर 5 बड़ी फिल्मों का मुहूर्त हुआ है। ये सभी फिल्में एक से बढ़कर एक हैं। दिनेशलाल यादव निरहुआ ने कहा कि ये पांचों फिल्में आने वाले दिनों भोजपुरी सिनेमा के लिए मील का पत्थर साबित होंगी।

रविवार को गोरखपुर के लोकप्रिय सांसद एवं भोजपुरी के मेगास्टार रवि किशन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भोजपुरी फिल्म को नेशनल अवार्ड मिलने की अपेक्षा की। रवि किशन शुक्ला ने कहा कि उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी के निर्माण से फिल्म जगत से जुड़े युवा कलाकार काफी उत्साहित हैं इससे हिंदी भोजपुरी फिल्मों में विकास और उन्नति की अपार संभावनाएं हैं।
साथ ही कहा कि अब वो दिन दूर नहीं जब उड़िया, कन्नड़ और तेलुगू की तरह भोजपुरी फिल्मों को भी नाम मिल सकेगा। अभिनेता रवि किशन ने हिंदुत्व फिल्म का पोस्टर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।