आगरा। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार द्वारा शहर रेलवे स्टेशन एयरपोर्ट और हवाई अड्डे के नाम बदले जाने के अलावा आगरा में मेयर नवीन जैन भी उसी राह पर चलते हुए आगरा के प्रमुख चौराहों और मार्गों के नाम बदलने के क्रम को जारी रखे हुए हैं।पूर्व में सुल्तानगंज पुलिया चौराहा का नाम बदलकर विकल चौक नाम रखने वाले मेयर नवीन जैन ने अब मुगल रोड का नाम बदलकर उसे महाराजा अग्रसेन जी के नाम पर रख दिया है जिसका लोकार्पण आज गुरुवार सुबह किया गया।
वैश्य समाज के भगवान के रुप में पूजे जाने व हर घर से एक ईंट और एक रुपये का वैचारिक आंदोलन चलकर समाज को मज़बूत बनाने वाले महाराजा अग्रसेन जी के नाम से सड़क मार्ग के लोकार्पण कार्यक्रम शिवशंकर सेवा सदन के पास कमला नगर पर आयोजित किया गया। जहां मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे महापौर नवीन जैन, क्षेत्र बजाजा कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सुनील विकल, कान्ता प्रसाद अग्रवाल, अग्रवाल संगठन के पदाधिकारी ने एक साथ अग्रसेन मार्ग का नामकरण का लोकार्पण किया। मुग़ल रोड का नाम अग्रसेन मार्ग रखे जाने से उत्साहित अग्रवाल समाज से जुड़े पदाधिकारियों व क्षेत्रीय लोगों ने मेयर नवीन जैन का बड़ी फूल माला पहनाकर अभिनंदन किया।
इस अवसर पर मेयर नवीन जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें यह जानकारी नहीं है कि विकल चौक चौराहा से कमला नगर के अंदर प्रवेश करने वाले मार्ग का नाम मुगल रोड कैसे पड़ा लेकिन कमला नगर अग्र समाज का क्षेत्र है। यहां हजारों की संख्या में महाराजा अग्रसेन के अनुयाई रहते हैं। इसलिए यहां अग्र समाज से जुड़े लोगों की वर्षों पुरानी मांग थी कि इस रोड का नाम महाराजा अग्रसेन के नाम पर किया जाए। उनकी मांग को स्वीकारते हुए आज महाराजा अग्रसेन रोड़ के नामकरण का लोकार्पण आज किया गया है।