Home » मिसेज़ फनी बोंस ने कार्टून कैरेक्टर शेयर कर “ऑल इज वेल” का दिया मैसेज

मिसेज़ फनी बोंस ने कार्टून कैरेक्टर शेयर कर “ऑल इज वेल” का दिया मैसेज

by admin
Mrs. Funny Bones shared the cartoon character and gave the message of "All is well"

बॉलीवुड फिल्म स्टार अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है हालांकि उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली है। हाल ही में ट्विंकल खन्ना ने अक्षय कुमार के फैंस को उनकी तबीयत के बारे में जानकारी दी थी। दरअसल अक्षय कुमार ने 4 अप्रैल को सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए कोरोनावायरस से संक्रमित होने की पुष्टि की थी ।जिसके 2 दिन बाद अभिनेता अक्षय कुमार मुंबई के अस्पताल में भर्ती हुए थे। अक्षय कुमार ने अपने फैंस के साथ यह जानकारी सोशल मीडिया अकाउंट से साझा की थी। तब से अब तक उनके लाखों फैंस अभिनेता के स्वास्थ्य को लेकर चिंता में थे।

ट्विंकल खन्ना ने सोमवार को सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए फैंस को अक्षय कुमार के घर वापस लौटने की खुशखबरी दी। बता दें अदाकारा ने इंस्टाग्राम पर एक फनी पोस्ट शेयर किया है जिसमें कार्टून कैरेक्टर में उन्होंने कपल शेयर किया है‌ और यह कपल हूबहू अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की तस्वीर से मैच कर रहा है। यहां तक कि जो किताब फीमेल कैरक्टर ने हाथ में ले रखी है उसमें मिसेज फनी बोन्स लिखा हुआ है जिस नाम से ट्विंकल खन्ना मशहूर हैं।उन्होंने इस पोस्ट पर कैप्शन में लिखा, अक्षय कुमार अब ठीक हैं और घर लौट आए हैं । इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘सुरक्षित और ठीक, उन्हें अपने पास पाकर अच्छा लग रहा है। सब ठीक है।’ आगे उन्होंने हैशटैग ऑल इज वेल लिखा।

https://www.instagram.com/p/CNjsZu_D0Vc/?igshid=1dsfqzoboffrz

फिल्म स्टार अक्षय कुमार अपनी फिल्म रामसेतु की शूटिंग में काफी व्यस्त थे। इसी दौरान उनके कोरोनावायरस से संक्रमित होने की खबरें सामने आईं। सुर्खियों के आने के बाद इस फिल्म की क्रू टीम के कुछ और लोग कोरोना वायरस का शिकार हुए थे। जिसके बाद अक्षय कुमार की को-स्टार जैकलीन फर्नांडिस और नुशरत भरूचा ने भी अपना कोविड टेस्ट करवाया जोकि निगेटिव आया।

अक्षय कुमार के वर्क फ्रेंड की अगर बात करें तो वे कई फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त चल रहे थे। रामसेतु के अलावा पृथ्वीराज, सूर्यवंशी, रक्षाबंधन, बेलबॉटम, अतरंगी रे जैसी फ़िल्मों के प्रोजेक्ट पर वे कार्य कर रहे हैं। ट्विंकल खन्ना की पोस्ट पर अक्षय कुमार के फैंस ने उनके जल्द ठीक होने की कामना भी की।

Related Articles