Home » आरबीआई: 18 अप्रैल को RTGS की सर्विस 14 घंटे रहेगी ठप

आरबीआई: 18 अप्रैल को RTGS की सर्विस 14 घंटे रहेगी ठप

by admin
RBI: RTGS service will be stalled for 14 hours on April 18

रिजर्व बैंक ने सोमवार को जानकारी साझा करते हुए कहा कि डिजिटल भुगतान के लिए रियल टाइम ग्रॉस सेट्लमेंट (RTGS) की सुविधा रविवार 18 अप्रैल को करीब 14 घंटे के लिए बंद रहेगी। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का कहना है कि ऐसा तकनीकी असुविधा को दूर करने के लिए किया जा रहा है।

आरबीआई ने अपने एक बयान में कहा है कि इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसफर करने के लिए आरजीटीएस में तकनीकी सुधार के लिए ऐसा किया जा रहा है।यहां आपको बता दें कि 17 अप्रैल शनिवार की मध्यरात्रि से 18 अप्रैल रविवार दोपहर 2 बजे तक आरटीजीएस की यह सुविधा बंद रहेगी। हालांकि इस दौरान नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड्स ट्रांसफर यानी (एनईएफटी) के माध्यम से पेमेंट ट्रांसफर किया जा सकेगा।

आरबीआई ने बैंकों को दिशा निर्देश दिए हैं कि वे अपने ग्राहकों को पहले ही इस जानकारी से रूबरू करा दें, ताकि भुगतान के दौरान उन्हें किसी तरह की परेशानी ना हो और भुगतान को सुचारू रखने के लिए क्या सुविधा हो सकती हैं इसकी कार्य योजना बनाना शुरु कर दें।

Related Articles