1K
आगरा। आरोही इवेंट्स के ब्यूटी कॉंटेस्ट मिस्टर एंड मिस आगरा, सीज़न-10 का ऑडिशन परिंदा कैफ़े में सम्पन्न हुआ। ऑडिशन का शुभारम्भ परिंदा कैफ़े के मैनेजिंग डायरेक्टर अरविंद राणा ने सरस्वती माँ के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया। खुले आसमान में प्रतिभागियों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया।
ब्लैक ड्रेस कोड में राउंड् हुए। प्रथम राउंड में प्रतिभागियों ने वॉक करते हुए अपना परिचय दिया। दूसरा राउंड टैलेंट राउंड था। ऑडिशन में जजमेंट की भूमिका में हेमा बैजल, मिसज़ इंडिया ग्लोब और संस्था के निर्देशक अमित तिवारी रहे। ऑडिशन का संचालन अनुराग सिंह ने किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में मोहित गोला, हर्ष गोयल, ओमकार, साहिल, जनेद आदि का सहयोग रहा।