आगरा। कोरोना के बढते प्रकोप के चलते आगरा सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल ने पूरे महानगर को सैनिटाइज करने का बीड़ा उठाया है। शनिवार को वृहद स्तर पर पूरे महानगर में सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव होगा। ये छिड़काव आगरा के सांसद प्रो.एसपी सिंह बघेल अपने समर्थकों के मदद से कराने जा रहे हैं लेकिन इस कार्य में आने वाला खर्चा वह स्वयं वहन करेंगे।
आगरा सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल ने बताया कि कोरोना वैश्विक महामारी को रोकने के सिर्फ दो ही मुख्य प्रयास है – एक सोशल डिस्टेंसिंग दूसरा सैनिटाइजेशन। चीन के वुहान शहर ने अपने यहां कोरना को रोकने के लिए यही दोनों तरीके अपनाए। सांसद ने कहा कि लॉक डाउन के चलते हम लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन तो कर ही रहे हैं लेकिन अब शहर को सैनिटाइज करना भी जरूरी है। इस पूरे कार्य में 50 ट्रैक्टर का इस्तमाल होगा जो पूरे महानगर में केमिकल का छिड़काव कर सेनिटाइज का कार्य करेंगे।
सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल ने बताया कि ग्रामीण अंचल से ट्रैक्टर और स्प्रे मशीन मंगाई हैं। चालकों को डीजल, सोडियम हाइपो क्लोराइट और आर्थिक मदद उपलब्ध करायेंगे। शनिवार को समूचे महानगर को सैनिटाइज किया जाएगा। सांसद बघेल ने बताया कि जो किसान ट्रैक्टर लेकर आ रहे हैं उन्होंने किसी भी तरह की आर्थिक मदद नहीं ली है वे यह काम स्वेच्छा से कर रहे हैं। इसलिए उन्होंने जिला प्रशासन से अपील की है कि जब ये किसान ट्रैक्टर लेकर महानगर सीमा में प्रवेश करें तो उन्हें कोई परेशानी ना हो।
सांसद बघेल ने बताया कि इस दौरान सोशल डिस्टेंस का पूरा ध्यान रखा जाएगा। सभी ट्रैक्टर चालक उनके आवास से सेनिटाइज़ेशन के लिए सोडियम हाइपो क्लोराइट दवा लेंगे। इन्हें पार्षदों के साथ सैनेटाइजेशन करने के लिए रवाना करेंगे। इन ट्रैक्टर्स के माध्यम से सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति लोगों को जागरुक किया जाएगा।
बताया जाता है कि दवा का छिड़काव करने वाली ये स्प्रे मशीन करीब डेढ़ सौ मीटर तक छिड़काव कर सकती है। सांसद की इस पहल से जहां पूरा आगरा सैनेटाइज होगा, वहीं शहर से गांव की ओर बढ़ रहे इस संक्रमण पर प्रभावी रोक भी लग सकेगी।