Agra. ‘पीएम नरेंद्र मोदी निस्वार्थ संत है। देश में रामराज्य लाने के लिए अवतरित हुए हैं। सदियों में एक ऐसा संत पैदा होता है जो अपने से पहले अपने देश और फिर दूसरों की फिक्र करें। सब जानते हैं कि यह चुनाव पीएम मोदी का चुनाव है इसीलिए उनके साथ हर व्यक्ति चलने को तैयार है। वह परिवारवाद वंशवाद और भ्रष्टाचार को भी खत्म कर रहे हैं। देश विकसित देशों की गिनती में आ चुका है और इकोनॉमी भी बढ़ने लगी है। देश की यह स्थिति पीएम मोदी के चलते ही संभव हुई है।’ यह कहना था अभिनेता व सांसद रवि किशन का जो फतेहपुर सीकरी लोकसभा सोशल मीडिया सम्मेलन में भाग लेने आए थे।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सांसद रवि किशन ने कहा आज विपक्ष मुद्दाविहीन है। यह लोग भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबे हैं। जो भ्रष्टाचार करेगा जेल में जाएगा ही। आज यह ईडी पर सवाल उठा रहे हैं, आखिर यह ईडी सिर्फ भ्रष्टाचारियों के यहां ही क्यों जाती है और किसी के यहां ईडी का छापा क्यों नहीं पड़ता। क्योंकि ईडी साक्ष्यों के साथ उनके यहां छापामार कार्रवाई करती है। आज यह लोग घबराए हुए हैं, आज पूरे देश में हर कोने से सिर्फ एक ही आवाज आ रही है वह मोदी और सिर्फ मोदी।
आगरा पहुंचे भाजपा के स्टार प्रचारक रवि किशन ने कहा कि आज पूरा देश जान रहा है कि चुनना मोदी जी को है। डबल इंजन की सरकार मोदी -योगी के काल खंड में जो पूरे देश में उत्तर प्रदेश में राम राज्य देखा है या देख रहे हैं वह ऐतिहासिक है। पीएम मोदी ने जो कहा वह किया, झूठ कहते नहीं। उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में पीएम मोदी को इसलिए पसंद कर रहे हैं क्योंकि वह निस्वार्थ संत हैं। ना परिवारवाद है ना ही भ्रष्टाचार। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत दुनियां की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था से तीसरी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है। पीएम मोदी को देश का कोई भी व्यक्ति खोना नहीं चाहता, उनके लिए हर आदमी बाहर आकर निकल रहा है। उन्होंने कहा कि हर धर्म, हर जाति हर बिरादरी का, हिंदू हो, मुस्लिम हो, यादव हो, पिछड़ा हो अति पीछड़ा हो हर व्यक्ति मोदी जी के लिए जान देने के लिए तैयार है। भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा कि ऐसे निस्वार्थ संत सदियों में एक बार होते हैं।
भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा कि देश की 140 करोड़ जनता पीएम मोदी जो कि निस्वार्थ संत हैं। जो कि भारत की सेवा करने आए हैं, अवतरित हुए हैं उनको तीसरी बार 400 पार से जिताएगा, भारत को विकसित बनायेगा, विश्व गुरू बनायेगा। उन्होंने कहा कि मेरा भारत, मेरा युवा, मेरी बेटियां, मेरे देश की बेटियां यही चाह रही हैं कि सिर्फ मोदी चाहिए और कोई नहीं चाहिए। भाजपा के स्टार प्रचारक रवि किशन ने विपक्ष पर हमलावर होते हुए कहा कि देश के सभी भ्रष्टाचारियों की जमानत जब्त होगी। जाति -पांति का जहर फैलाने वालों की जमानत जब्त होगी।
जब उनसे पूछा गया कि जेल से बाहर आकर संजय सिंह आरोप लगा रहे हैं कि यह शराब का घोटाला भाजपा की देन है। आज पूरा विपक्ष एकजुट होकर भाजपा पर आरोप लगा रहा है। इस पर भाजपा के स्टार प्रचारक रवि किशन ने कहा कि दिल्ली ही नहीं पूरा देश देख रहा है, देश जान रहा है कि सच क्या है। चार जून को जब लोकसभा चुनाव 2024 का रिजल्ट आएगा तब सच और झूठ साफ हो जाएगा।
भाजपा सांसद ने कहा कि मैं जमीन से जुड़ा हुआ हूं, मैं नाम का सुपर स्टार हूं, मैं यह ओवर कॉन्फिडेंस में नहीं कह रहा हूँ। मेरे फैंस देशभर में हैं। शहर की अपेक्षा देहात गांव में अधिक हैं। वह सब लोग मुझे जानकारी उपलब्ध कराते रहते हैं। मुझे पूरे देश की रिपोर्ट मिलती रहती है। मैं वह रिपोर्ट दे रहा हूं जो देश भर के गांव के जमीनी लोग मुझे बताते हैं।
उन्होंने कहा कि मेरे देश की जनता डिजिटल हो चुकी है मेरे देश की जनता पढ़ी-लिखी हो चुकी है। उन्होंने कहा कि जनता को बेवकूफ बनाने का समय चला गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने सभी को ट्रेंड कर दिया है। आज का युग 80 और 90 के दशक का नहीं है। आज जनता जागरुक है डिजिटल है।