आगरा। जगदीशपुरा भूमि पर मामले को लेकर सांसद राजकुमार चहर पत्रकारों से रूबरू हुए। पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय की ओर से लगाए गए आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि दैनिक समाचार पत्र में खबर पढ़कर पीड़ित की मदद के लिए वह आगे आए थे, उन्हें पता भी नहीं था कि इसमें सम्मानित और माननीय लोग शामिल हो सकते हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि किसी माननीय जनप्रतिनिधि ने उन पर आरोप लगाए हैं कि मनोज यादव से उनके तार जुड़े हैं और दोनों ने मिलकर साजिश रची है तो यह सरासर गलत है। उन्होंने जांच एजेंसियों से इस मामले की जांच करने की बात कही और दो टूक शब्दों में कहा कि अगर उनका तनिक मात्र भी इसमें सम्मिलित नजर आए तो वह अपने राजनैतिक जीवन से संन्यास ले लेंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि वह उन माननीय की ओर से दिए गए इस चैलेंज को भी स्वीकार करते हैं कि विवादित जमीन की पूरी जांच होनी चाहिए और दूध का दूध पानी का पानी हो जाना चाहिए।