Home » डीएम ने रेलवे के इस अधिकारी को लगाई फटकार, कहा – ‘डीएम मैं हूं या फिर तुम’, जानिए क्या है पूरा मामला

डीएम ने रेलवे के इस अधिकारी को लगाई फटकार, कहा – ‘डीएम मैं हूं या फिर तुम’, जानिए क्या है पूरा मामला

by pawan sharma

Agra. जिलाधिकारी ने डीआरएम कार्यालय वाली रोड पर यूरिनल बनाने के निर्देश दिए तो रेलवे के एक फ्रेंचकट दाड़ी वाले अधिकारी ने उन्हें टोक दिया और कहने लगे कि “सर यहाँ यूरिनल की आवश्यकता नहीं है इस पर जिलाधिकारी भड़क गए। रेलवे के इस फ्रेंच कट दाड़ी वाले अधिकारी को फटकार लगा दी और कहा कि डीएम मैं हूँ या आप….?’

अब आपको पूरा मामला बताते है। जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी आगरा कैंट स्टेशन जाने वाली रोड का निरीक्षण कर रहे थे। वह अटल चौक पहुँचे और फिर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पैदल ही निरीक्षण करने लगे। डीएम आगरा के आने की सूचना पर रेलवे अधिकारी भी पहुँच गए। निरीक्षण के दौरान उन्हें अटल चौराहे से आगे की सड़क टूटी हुई मिली। गंदगी का चारों ओर आलम था। नालियां भी चौक थी। डीएम आगरा ने नाली निर्माण, पार्किंग, फुटपाथ सौंदर्यीकरण के साथ-साथ दुकानदारों द्वारा फुटपाथ पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए।

इसके बाद डीएम आगरा आगे बढ़े तो डीआरएम कार्यालय की जो मुख्य सड़क है, वहाँ पर बहुत ज्यादा बदबू आ रही थी। कारण पूछा तो लोगों ने बताया कि यूरिनल न होने से लोग सड़कों पर ही कार्यालय की बाउंड्री से सटकर पेशाब कर देते है जिसके कारण बदबू का आलम रहता है। आगरा कैंट स्टेशन पर देशी विदेशी सैलानी भी आते है और इस मार्ग से गुजरते हैं। यह हाल देखकर जिलाधिकारी नाराज दिखाई दिए और यह फ़ौरन यूरिनल बनाने के निर्देश दिए।

इस पर वहां मौजूद डीआरएम कार्यालय में फ्रेंचकट दाड़ी वाले रेलवे के अधिकारी ने इसका विरोध किया और कहा कि यहा यूरिनल की आवश्यकता नहीं है। यहां पर साफ सफाई करवा दी जाएगी। इस पर डीएम भानु चंद्र गोस्वामी नाराज हो गए। उन्होंने ने रेलवे के फ्रेंच कट अधिकारी को फटकार लगा दी और कहा कि डीएम मैं हूँ या आप….

इसके बाद फ्रेंचकट दाड़ी वाले रेलवे के यह अधिकारी कुछ बोल न सके और शांत ही बने रहे। आपकों बताते चलें कि आगरा कैंट रेलवे स्टेशन से निकलते ही बाएं हाथ पर डीआरएम कार्यालय है। इसी मुख्य मार्ग पर लोग यूरिनल उपलब्ध न होने के चलते वहीं पर टॉयलेट करते हैं जिससे वहां पर बदबू आती रहती है। इस प्रकरण को डीएम ने गंभीरता से लिया और यहां पर अधीनस्थों को टॉयलेट बनाने के निर्देश जारी किए हैं।

Related Articles

Leave a Comment