Home » चलती कार बनी आग का गोला, कार चालक में कूद कर बचाई जान

चलती कार बनी आग का गोला, कार चालक में कूद कर बचाई जान

by admin

आगरा। थाना शमशाबाद के फतेहाबाद रोड पर उस समय अफरा तफरी मच गयी जब रोड पर चलती कार अचानक आग का गोला बन गई। कार में आग लगते ही कार चालक ने कार में से कूदकर बमुश्किल अपनी जान बचाई और आग की सूचना डायल हंड्रेड और फायर ब्रिगेड को दी। पुलिस और फायर ब्रिगेड को पहुँचने में समय लगा और उस बीच कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई। इस घटना से कार चालक बुरी तरह सहम गया और किसी तरह की जनहानि न होने पर राहत ली सांस ली।

घटना गुरुवार देर रात की है। थाना शमशाबाद के फतेहाबाद रोड पर चलती इनोवा कार में अचानक से आग लग गयी। देखते ही देखते आग विकराल रूप लेने लगी और चालक ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई। आग की लपटें इतनी भयंकर थी कि धीरे-धीरे आग पूरी तरह कार में फैल गई और कार चंद मिनटों में जलकर राख हो गई। आग की सूचना पर दमकल की गाड़ियां पहुँची थी। फायर कर्मियों ने आग बुझाई लेकिन तब तक पूरी इनोवा कार पूरी जल गई।

कार चालक का कहना था कि कार चलाते समय अचानक धुँआ निकला और कुछ ही क्षणों में आग लग गयी। उसने कार से कूदकर अपनी जान बचाई।

Related Articles

Leave a Comment