Home » पिछले तीन दिन से न्याय की गुहार मांग रही पीड़ित माँ-बेटी, एसएसपी ने लिया संज्ञान

पिछले तीन दिन से न्याय की गुहार मांग रही पीड़ित माँ-बेटी, एसएसपी ने लिया संज्ञान

by pawan sharma

आगरा। राजामंडी रेलवे स्टेशन के जीआरपी चौकी के बाहर रोती बिलखती खड़ी हुई वृद्ध महिला और उसकी बेटी पिछले तीन दिनों से जीआरपी से न्याय की गुहार लगा रही है लेकिन जीआरपी राजामंडी ने इसकी एक नही सुनी बल्कि पीड़ित माँ बेटी को बाहर निकाल दिया। इस मामले की शिकायत पीड़ित माँ बेटी एसएसपी अमित पाठक से की तो एसएसपी की ओर से जांच के निर्देश होने पर जीआरपी हरकत में आई और जीआरपी राजामंडी ने पीड़ित माँ बेटी की शिकायत दर्ज कर आरोपी के धरपकड़ के प्रयास तेज कर दिये है।

मामला आगरा राजा मंडी रेलवे स्टेशन का है। 30 जनवरी को नाबालिग रुखसाना के साथ राजा मंडी रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 3 पर पप्पू नाम के एक शख्स ने रुखसाना का हाथ पकड़ कर छेड़खानी और गाली गलौज कर दी थी। रुखसाना की मां का आरोप है कि आरोपी युवक पप्पू ने उसे हद दर्जे की बदतमीजी कर उसे लाठी डंडों से पीटा। इस बात की शिकायत करने के लिए रुखसाना की मां जीआरपी आगरा राजा मंडी रेलवे स्टेशन गई तो पुलिस ने सिविल पुलिस का मामला बता टरका दिया। इसके बाद पीड़िता दिल्ली गेट पुलिस चौकी थाना हरी पर्वत गई और ना जाने कितने अधिकारियों के चक्कर काटे मगर 3 दिन तक इस पीड़िता की ना तो सुनवाई हुई और ना ही अभियोग पंजीकृत हुआ।

इसके बाद रुखसाना आगरा जिले के पुलिस कप्तान एसएसपी अमित पाठक के ऑफिस पहुंची। एसएसपी अमित पाठक ने जांच करने के आदेश दिए। एसएसपी के माध्यम से मामला रेलवे पुलिस के अधिकारियों के संज्ञान आया और जीआरपी राजा मंडी पुलिस हरकत में आई। महिला की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

दरअसल अपराध के आंकड़े कम करने की वजह से पुलिस अभियोग दर्ज करने से बचती है। इतना ही नहीं राजा मंडी रेलवे स्टेशन पर न्याय की भीख मांगती और पुलिस के दरवाजे पर रोती मां बेटी के यह तस्वीर गवाह है इस बात कि शायद आगरा की जीआरपी पुलिस महिला के प्रति होने वाले अपराध के प्रति जरा भी संजीदा नहीं है।

Related Articles

Leave a Comment