Agra. सोशल मीडिया पर छाने और सुर्खियों में आने के लिए लोग कुछ भी कर गुजरने को तैयार है। ऐसे लोग इस तरह की वीडियो बनाने से भी पीछे नहीं है जिसमें उन्हें जान का खतरा है। आगरा में एक मां-बेटी ने ऐसा ही कारनामा कर दिया है जिसके चलते दोनों को न सिर्फ शर्मसार होना पड़ा बल्कि रेलवे सुरक्षा बल ने उन्हें गिरफ्तार भी कर जेल भी भेज दिया। हालांकि दोनों को जमानत मिल गई।
पूरा मामला आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन से जुड़ा हुआ है। जानकारी के मुताबिक 21 जुलाई को मीना सिंह नाम से यूट्यूब पर कुछ वीडियो अपलोड हुए थे। इनमें एक वीडियो रेलवे ट्रैक की बीच शूट किया गया। मीना सिंह ने एक फिल्मी गाने ‘अब तेरे बिन हम भी जी लेंगे’ पर रेलवे ट्रैक पर चलते हुए वीडियो रील बनाई। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हुई तो आरपीएफ भी हरकत में आई। आरपीएफ ने जानकारी जुटाने के बाद महिला को आईडेंटिफाई किया और फिर दोनों को गिरफ्तार किया। मीना सिंह थाना एत्माद्दौला श्याम विहार कॉलोनी नारायच की रहने वाली है। दोनों पर रेलवे एक्ट की धारा 145, 147 तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया।
आरपीएफ इंस्पेक्टर एसएन पाटीदार ने बताया कि रेलवे ट्रैक पर अभिनय करना प्रतिबंधित है। महिला मीना सिंह ने अपनी बेटी मेघा उर्फ दीक्षा के साथ मिलकर 20 जुलाई को रेलवे ट्रैक पर वीडियो शूट किया था। उन्होंने मीना को समन भेजकर बुलवाया था। मां बेटी दोनों उपस्थित हुए। दोनों को कोर्ट में पेश किया गया। दोनों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। भविष्य में ऐसी गलती नहीं करने का लिखित वादा करने पर पांच 5-5 हजार के मुचलके पर जमानत दे दी गई।
मां ने की एक्टिंग तो बेटी ने किया शूट
आरपीएफ इंस्पेक्टर एसएन पाटीदार ने बताया मीना सिंह यूट्यूबर है। सोशल मीडिया पर उसने कई वीडियो अपलोड कर रखे हैं। दो वीडियो ऐसे मिले थे जो रेलवे ट्रैक के बीच में बनाए गए थे। इस तरह के वीडियो लोगों की जान को जोखिम में डाल सकते हैं। ऐसे वीडियो को फॉलो करते हुए और भी लोग ऐसी गलती कर बैठते हैं।