Home agra यमुना एक्सप्रेस पर दौड़ती बस में लगी आग, सभी सामान जलकर हुआ ख़ाक

यमुना एक्सप्रेस पर दौड़ती बस में लगी आग, सभी सामान जलकर हुआ ख़ाक

by admin

Agra. यमुना एक्सप्रेस वे पर दौड़ती एक टूरिस्ट बस में अचानक से आग लग गई। आग लगने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में गाड़ी को रोका गया और यात्रियों को आनन फानन में जल्दी-जल्दी बस से नीचे उतारा गया। यात्रियों के उतरने के बाद बस धू-धू कर जलने लगी। बस में रखा यात्रियों का सारा सामान जलकर राख हो गया।

यह पूरी घटना यमुना एक्सप्रेस वे की है। जानकारी के मुताबिक नोएडा की ओर से एक टूरिस्ट बस आ रही थी। सुबह करीब 9:30 बजे खंदौली टोल पार करने के बाद अचानक बस का टायर फट गया। इससे बस के पिछले टायर में आग लग गई। आग लगने की जानकारी पर चालक ने बस को साइड में रोका।

देखते ही देखते आग तेजी से बढ़ने लगी आग को देख कर यात्रियों में चीख पुकार मच गई। आनन-फानन में सभी यात्रियों को बस से उतारा गया। यात्रियों को तो बस से सकुशल उतार लिया गया लेकिन यात्रियों का रखा सामान जलकर खाक हो गया।

जानकारी के मुताबिक बस श्री वासु बस सर्विस की है। ये बस दिल्ली से आ रही थी। बस की छत पर भारी मात्रा में यात्रियों का सामान लदा था। आग लगने की सूचना पुलिस को दी गई लेकिन जब तक पुलिस और दमकल की गाड़ियां आती बस जल गई। इस घटना को देख मौके पर लोगों की अच्छी खासी भीड़ भी जमा हो गई।

Related Articles

Leave a Comment

%d bloggers like this: