आगरा। एत्मादपुर के थाना क्षेत्र बरहन के गांव नगला बेल में बुधवार सुबह किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मरी हुई मुर्गियों से भरे हुए दो दर्जन बोरे बंबा में फेंक दिए गए ।जिसकी जानकारी आसपास के खेतों में काम कर रहे किसानों को हो गई। किसानों द्वारा इसकी सूचना थाना पुलिस को दी गई।
एत्मादपुर के थाना क्षेत्र बरहन के गांव नगला बेल में बुधवार सुबह हड़कंप मच गया। ग्रामीणों को जानकारी हुई कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मुर्गी के मरे हुए बच्चे जो के दो दर्जन से अधिक बोरों में भरे हुए हैं। पानी के बंबा में डाल दिए गए हैं। जिनको आवारा जानवर उठा उठा कर इधर-उधर भाग रहे हैं ।वहीं आवागमन करने वाले राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं आसपास के क्षेत्र में बुरी दुर्गंध फैल गई है। जिसकी सूचना नजदीकी गांव निवासी पुष्पेंद्र त्यागी द्वारा 112 पर दी गई। सूचना पर इलाका पुलिस पहुंच गई।
पानी ना होने से मिली राहत की सांस –
गनीमत यह रही कि उस समय बंबा में पानी नहीं था अगर उस वक्त पानी होता तो पानी दूषित हो जाता वहीं बीमारी फैलने का भय बना रहता।
इस संबंध में थानाध्यक्ष बरहन महेश सिंह ने बताया कि मरे हुए मुर्गी के बच्चे नजदीकी फार्म हाउस के थे। फार्म हाउस के स्वामी को बुलाकर उन्हें डिस्पोजल कराने के लिए कहा गया है और कीटनाशक दवाओं के छिड़काव के लिए स्वास्थ्य विभाग को जानकारी दी जा रही हैं।
एत्मादपुर से पवन शर्मा की रिपोर्ट