Home » शातिर चोरों से मिले 900 से अधिक सिम कार्ड और 29 मोबाइल, किसी बड़े अपराध की आंशका

शातिर चोरों से मिले 900 से अधिक सिम कार्ड और 29 मोबाइल, किसी बड़े अपराध की आंशका

by admin
More than 900 SIM cards and 29 mobiles found from vicious thieves, there is a possibility of some major crime

Agra. सदर थाना पुलिस ने चार मोबाइल चोरों को गिरफ्तार किया है। मोबाइल चोरों से जो माल बरामद हुआ है, उसे देखकर पुलिस भी हैरान है। पुलिस ने लगभग 30 मोबाइल और 900 से अधिक सिम कार्ड बरामद किए हैं। पकड़े गए चोरों में इस गैंग का सरगना भी शामिल है। पुलिस ने सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया है। वहीं एसपी सिटी ने इस पूरे मामले की प्रेस वार्ता कर खुलासा किया है।

29 मोबाइल, 912 सिम कार्ड बरामद

थाना सदर पुलिस की गिरफ्त में आए मोबाइल चोरों से पूछताछ के दौरान 29 एंड्राइड मोबाइल और 912 सिम कार्ड बरामद हुए हैं। इतनी बड़ी तादाद में सिम और मोबाइल बरामद होने से पुलिस भी हैरान है। मोबाइल बरामद हुए समझ में आता है कि यह चोरी के थे लेकिन 900 से अधिक सिम बरामद होना किसी बड़े खतरे की ओर इशारा करता है। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है कि इतनी सिम कहां से आई। इन सिम के माध्यम से मोबाइल चोर किस तरह की गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे और यह सिम किन किन के नामों पर रजिस्टर्ड है या फिर फर्जी डॉक्यूमेंट्री से इन्हें बरामद किया गया है।

बाइक – जिंदा कारतूस भी बरामद

शातिर चोरों से मोटरसाइकिल, तमंचा और जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं। तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद होने से पुलिस सभी के अपराधिक मामले खंगालने में लगी हुई है। इस पूरे गैंग का सरगना अमन नाम का शातिर चोर है जो पहले भी कई मामलों में जेल जा चुका है। पुलिस इस पूरे गैंग के नेटवर्क को तोड़ने में लगी हुई है। पुलिस ने शातिर चोर गैंग के भले ही 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया हो लेकिन इस गैंग के दो सदस्य अभी भी फरार हैं जिसकी धरपकड़ में पुलिस जुटी हुई है।

सदर, रकाबगंज और ताजगंज क्षेत्र निशाने पर

एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि इस शातिर गैंग के निशाने पर सदर, रकाबगंज और ताजगंज क्षेत्र रहता था। यह शातिर गैंग इस क्षेत्र के लोगों को निशाना बनाते थे और उनके मोबाइल चुराते थे।

Related Articles