Home » विद्युत करंट लगने से संविदा कर्मी लाइनमैन की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

विद्युत करंट लगने से संविदा कर्मी लाइनमैन की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

by admin
Contractman lineman dies due to electric current, family alleges negligence

आगरा जनपद के थाना मंसुखपुरा क्षेत्र के अंतर्गत गांव पापरीनागर में विद्युत पोल पर विद्युत लाइन ठीक कर रहे संविदा कर्मी लाइनमैन करंट लगने से झुलस कर नीचे गिर गया। अन्य विद्युत कर्मियों ने आनन-फानन में एंबुलेंस द्वारा अस्पताल में इलाज को भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनेश कुमार पुत्र रामसनेही निषाद उम्र करीब 32 वर्ष निवासी गांव बसई अरेला पिनाहट मनसुखपुरा क्षेत्र के अंतर्गत गांव पापरी नागर स्थित विद्युत उपकेंद्र पर संविदा कर्मी लाइनमैन का कार्य करता था। शनिवार को दोपहर पापरी नागर गांव के पास ही विद्युत हाईटेंशन लाइन खराब हो जाने पर ठीक करने के लिए बिजली घर से तैनात जेई रमेश चंद्र एवं विद्युत कर्मी धर्मेंद्र की मौजूदगी में शटडाउन लेकर विद्युत पोल पर विद्युत लाइन ठीक करने गया था। तभी शट डाउन होने के बावजूद विद्युत लाइन को किसी ने चालू कर दिया। जिससे लाइनमैन युवक करंट लगने से झुलस गया और विद्युत पोल से नीचे गिर पड़ा। चीख-पुकार सुनकर आनन-फानन में विद्युत उपकेंद्र पर तैनात अन्य विद्युत कर्मियों ने तत्काल घायल युवक को एंबुलेंस द्वारा आगरा इमरजेंसी एसएन अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने घायल लाइनमैन युवक को मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए और हंगामा करते हुए विद्युत उपकेंद्र पर तैनात विद्युत कर्मी धर्मेंद्र पर लापरवाही से लाइन चालू करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देकर मृतक युवक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। मृतक के पिता की तहरीर पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है पुलिस मामले की जांच कर रही है।

रिपोर्ट – नीरज परिहार, तहसील बाह आगरा

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/K7TYmtMzREv5Os7R2Lgzy8

Related Articles