Home » तोरा चौकी पर हुए बवाल-आगजनी में 100 से भी ज्यादा लोगों के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज, संदिग्ध लिए हिरासत में

तोरा चौकी पर हुए बवाल-आगजनी में 100 से भी ज्यादा लोगों के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज, संदिग्ध लिए हिरासत में

by admin
Villagers set fire after stone pelting at Tora Chowki, heavy police force-fire brigade on the spot, watch live footage

Agra. गुरुवार को तोरा चौकी पर हुए बवाल व आगजनी मामले में आगरा एसएसपी बबलू कुमार की टेढ़ी नजर हो गयी है। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कप्तान ने सख्त तेवर दिखाते हुए थाना ताजगंज प्रभारी नरेंद्र कुमार पर गाज गिर गयी है तो वहीं चौकी इंचार्ज तोरा के साथ पूरी चौकी को भी किया लाइन हाजिर कर दिया है। उपद्रवियों पर भी शिकंजा कसा गया है। इस मामले को लेकर 100 से ज्यादा उपद्रवियों पर मुकदमा लिखा गया है।

बुधवार को तोरा चौकी के पास एक ट्रैक्टर के पलटने से उसके नीचे युवक दब गया था जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गयी थी। ग्रामीणों का कहना है पुलिसकर्मियों ने ट्रैक्टर को रोक रहे थे। इस पर युवक ने ट्रैक्टर को भगाने लगा। पुलिसकर्मी भी उसके पीछे भागे। पुलिसकर्मियों को पीछे आते देख युवक सन्तुलन खो बैठा और ट्रैक्टर पलट गया। जिससे वह उसके नीचे आ गया और उसकी मौके पर मौत हो गई। युवक की मौत के बाद ही बवाल हुआ था।

खाकी ने अपनो के खिलाफ कार्यवाही करने के साथ उपद्रवियों के खिलाफ भी मुकदमे दर्ज किया है। एक मुकदमा शांति मांगलिक अस्पताल पर हुए बवाल का दर्ज किया गया। दूसरा मुकदमा तोरा पुलिस चौकी को जलाने का लिखा गया। इन दोनों में 100 से ज्यादा उपद्रवियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमें दर्ज किए गए हैं। मुकदमे में कार्यवाही वीडियो और फोटो के आधार पर की जा रही है। पुलिस ने उपद्रवियों की तलाश शुरू कर दी है तो कुछ संदिग्धों को पुलिस ने पकड़कर पूछताछ शुरू कर दी है। एसएसपी बबलू कुमार का कहना है कि इस घटना के दोषी बच नहीं पाएंगे।

Related Articles