Agra. एमजी रोड स्थित WIMS हॉस्पिटल में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब हॉस्पिटल की लिफ्ट अचानक से खराब हुई और ऊपर जाने के दौरान ही अचानक से तेज रफ्तार में नीचे आई और फर्स्ट फ्लोर पर जाकर अटक गई। इस घटना से लिफ़्ट में सवार लोगों में अफरा-तफरी मच गई। जिस झटके से लिफ्ट नीचे आकर रूकी उसे लिफ्ट में सवार लोगों के मस्तिष्क पर गहरा असर पड़ा। लिफ्ट में बच्चे भी फंस गए जिससे उनके परिजन चीखने चिल्लाने लगे। इस घटना को लेकर हॉस्पिटल का स्टाफ भी मौके पर जुट गया और राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया गया।
यह पूरी घटना एमजी रोड स्थित निजी हॉस्पिटल विम्स की है। हॉस्पिटल की लिफ्ट में मरीजों के कुछ परिजन सवार हुए थे। लिफ्ट नीचे से ऊपर की ओर चली और ऊपर गंतव्य तक पहुंचने से पहले ही लिफ्ट अचानक से खराब हो गई और तेज रफ्तार के साथ नीचे आ गई। तेजी के साथ फर्स्ट फ्लोर पर लिफ्ट के गिरने से लिफ्ट सवार लोगों में हड़कंप मच गया तो वहीं हॉस्पिटल में मौजूद उनके परिजनों में चीख-पुकार मचने लगी। इस घटना को देखते ही हॉस्पिटल प्रशासन हरकत में आया और बमुश्किल लोगों को लिफ्ट से बाहर निकाला गया।
लिफ्ट से बाहर निकाले गए लगभग आधा दर्जन लोगों की हालत खराब दिखाई दे रही थी, कई लोग तो सिर पकड़े हुए थे और हॉस्पिटल की बेंच पर जाकर लेट गए। इस घटना की जब लोगों ने वीडियो बनाई तो हॉस्पिटल प्रशासन ने वीडियो बनाने वालों लोगों को धमका दिया और वीडियो बनाने से रोक दिया लेकिन यह वीडियो अब तेजी के साथ तो वायरल भी हो रहे हैं।