Home » ‘लोकतंत्र के चारों स्तंभ को कब्जे में कर चंद गुजराती मित्रों का गुलाम बनाना चाहती है मोदी सरकार’

‘लोकतंत्र के चारों स्तंभ को कब्जे में कर चंद गुजराती मित्रों का गुलाम बनाना चाहती है मोदी सरकार’

by admin
'Modi government wants to make slaves of few Gujarati friends by capturing the four pillars of democracy'

Agra. आजादी के बाद से राष्ट्रीय पर्व पर रामलीला मैदान में राष्ट्रीय ध्वजारोहण की परम्परा को काँग्रेस कार्यकर्ताओं ने जारी रखा है। कोरोना संक्रमण काल में शहर कांग्रेस ने रामलीला मैदान में बड़े ही सादगी के साथ 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। शहर अध्यक्ष देवेंद्र सिंह चिल्लू ने रामलीला मैदान में वरिष्ठ कांग्रेसियों के साथ ध्वजारोहण किया और राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को सलामी दी। इस अवसर पर शहर कांग्रेस सेवादल की टुकड़ी ने शहर अध्यक्ष को सलामी दी। राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देने के बाद शहर अध्यक्ष के नेतृत्व में सभी ने सर्व समाज में भाईचारा और एकता बढ़ाने का संकल्प लिया।

कांग्रेस जनों व आम जनमानस को संबोधित करते हुए शहर अध्यक्ष देवेंद्र सिंह चिल्लू ने कहा कि देश की आज़ादी में सभी धर्म, जातियों व वर्ग का योगदान था। आज़ादी की लड़ाई सभी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के नेतृत्व में मिलकर लड़ी थी और देश को आज़ाद करवाया था। इस योगदान को किसी को भी भूलना नहीं चाहिए।

देवेंद्र कुमार ने कहा कि ‘आज़ादी के बाद पंडित जवाहर लाल नेहरू के नेतृत्व में देश के विकास हेतु बड़ी बड़ी योजना बनाकर सरकारी संस्थान, अस्पताल, कॉलेज व सुई से लेकर हवाई जहाज तक बनाने का काम शुरू किया गया लेकिन आज फिर से लोकतंत्र के चारों स्तम्भ को अपने कब्जे में कर मोदी की सरकार देश की जनता को आर्थिक, सामाजिक रूप से गुलाम बनाकर अपने चंद गुजराती उद्योगपति मित्रों का गुलाम बनाने का काम कर रही है। इसलिए सरकारी संस्थाओं, हवाई अड्डे, रेलवे, पेट्रोलियम, दूर संचार जैसे लाभकारी संस्थानों को बर्बाद करके इन उद्योगपति मित्रों को बैंको से ऋण दिलाकर बेचा जा रहा है। इसके विरुद्ध एक बार फिर से कांग्रेस जनों को लड़ाई लड़नी होगी।’

'Modi government wants to make slaves of few Gujarati friends by capturing the four pillars of democracy'

पूर्व जिला अध्यक्ष दुष्यंत शर्मा ने भी भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज महंगाई चरम पर है। बढ़ते अपराध के कारण व्यापारी और आधी आबादी सुरक्षित नहीं है और सरकार के मुखिया कहते है सब ठीक चल रहा है, प्रदेश उत्तम प्रदेश बन रहा है। महात्मा गांधी ने रामराज्य की कल्पना की थी जो आज इस सरकार में साकार नहीं है।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ पश्चिमी जोन के चेयरमैन विनोद बंसल ने कहा कि आज जातिवाद और धर्म की औछी राजनीति करने वाली एक पार्टी ने समाज को तोड़ने का कार्य कर रही है लेकिन कांग्रेस का एक एक कार्यकर्ता ऐसा नहीं होने देगा।

कार्यक्रम में कांग्रेस के पूर्व शहर अध्यक्ष राम टंडन, अश्वनी जैन, रमाकांत सारस्वत, शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष माया माहौर, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष अनीता प्रवीण जैम्स, अशोक शर्मा, नंदलाल भारती, पी सी नरवार, अजहर वारसी, प्रमोद कुशवाह, आई डी श्रीवास्तव, असलम शेख, दिलीप वर्मा, कपूर चंद रावत, सलीम उस्मानी, नवीन चंद शर्मा, शब्बीर बनने, अपूर्व शर्मा, कृष्णा तिवारी, शिल्पा दीक्षित, अदनान कुरैशी, अनवर कुरैशी आदि शामिल रहे।

Related Articles