Home » रूनकता मामले में विधायक चौ. बाबूलाल ने दिया यह बयान, पुलिस पर भी लगाये आरोप

रूनकता मामले में विधायक चौ. बाबूलाल ने दिया यह बयान, पुलिस पर भी लगाये आरोप

by admin
MLA Ch. Babulal gave this statement, also accused the police

आगरा। थाना सिकंदरा क्षेत्र के रूनकता में हुए बवाल के बाद फतेहपुर सीकरी क्षेत्र से भाजपा विधायक चौधरी बाबूलाल मौके पर पहुंचे। विधायक ने कस्बे के लोगों से घटना का जायजा लिया और लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की । इसके साथ ही चौधरी बाबूलाल ने इस पूरी घटना के पीछे पुलिस की लापरवाही बताई।

मीडिया से रूबरू होते हुए भाजपा विधायक चौधरी बाबूलाल ने कहा कि इस पूरे घटनाक्रम के पीछे पुलिस की बहुत बड़ी लापरवाही देखने को मिली है। उन्होंने चौकी इंचार्ज पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जब चौकी के सामने कस्बे में धीरे-धीरे लोग एकत्रित हो रहे थे, तो पुलिस ने तत्काल उस मामले में एक्शन क्यों नहीं दिया। चौधरी बाबूलाल का कहना था कि अगर पुलिस तत्परता दिखाती तो यह बवाल टाल सकता था।

अब तक आठ उपद्रवी हिरासत में

दो घरों में आगजनी करने वाले 8 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिए 6 टीमें गठित कर दी हैं। सभी टीमें दबिश देने में लगी हुई हैं। वहीं कस्बे में शांति माहौल बनाने के लिए पीएसी गठित कर दी गई है।

Related Articles