Home » 7 दिनों से लापता सेल्स ऑफिसर का शव हुआ बरामद, रंजिश व लेनदेन के विवाद में हुई हत्या

7 दिनों से लापता सेल्स ऑफिसर का शव हुआ बरामद, रंजिश व लेनदेन के विवाद में हुई हत्या

by admin
Missing sales officer's body recovered for 7 days, murder due to rivalry and transaction dispute

आगरा। जिले के सेल्स ऑफिसर की हत्या होने के बाद उसके शव को पुलिस ने आज सुबह बरामद कर लिया। सेल्स ऑफिसर के शव को एक बोरे में बंद करके ट्रांसपोर्ट नगर की झाड़ियों में फेंक दिया गया था। हत्या का कारण पुरानी रंजिश व लेनदेन बताया जा रहा है है। हालांकि अभी पुलिस के हाथ हत्यारा अजय उर्फ डकैत नहीं लगा है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार की गई अजय की पत्नी मोना से लगातार पूछताछ चल रही है। सेल्स ऑफिसर की हत्या की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ट्रांस यमुना कॉलोनी फेस टू निवासी सुनील कुमार शर्मा ऑटो पार्ट्स निर्माता कंपनी में सेल्स ऑफिसर के पद पर तैनात थे। परिजनों के अनुसार सुनील शर्मा दो अगस्त को अपने घर से बाइक लेकर निकले थे, इसके बाद वह वापस नहीं आए। काफी समय बीतने के बाद घर वालों ने पुलिस को उनके लापता होने की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी। पुलिस द्वारा की गई छानबीन के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला अपहरण का प्रतीत हुआ। इसके बाद परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने एक महिला समेत छह आरोपियों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर दिया।

पुलिस के आला अधिकारियों के अनुसार जब सुनील शर्मा को तलाशने के लिए मोबाइल की लोकेशन देखी गई तो गांधीनगर स्थित अजय उर्फ डकैत के घर के पास की मिली। पुलिस ने जब सीसीटीवी चेक किए तो सुनील उसमें अपनी बाइक से अजय के घर आता हुआ दिखाई दिया, उसके बाद वह बाहर नहीं निकला। वहीं पर पुलिस का कहना है कि अजय के घर के बाहर एक लोडर टेंपो आकर खड़ा हुआ। इसके बाद अजय घर से बाहर एक कपड़े की पोटली और फ्रिज लेकर निकला उसे उसने लोडर टेंपो में रख लिया और कहीं लेकर चला गया। जब पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर अजय और मोना को पकड़ने के लिए घर में दबिश दी तो वह दोनों मौके से फरार हो चुके थे।

कल शनिवार को पुलिस ने इस मामले में सफलता प्राप्त करते हुए अजय की पत्नी मोना को गिरफ्तार कर लिया।पूछताछ करने पर मोना ने पुलिस को सुनील के शव के बारे में बताया। जिसे पुलिस ने ट्रांसपोर्ट नगर स्थित झाड़ियों से बरामद कर लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि मोना से पूछताछ कर उसके पति अजय उर्फ डकैत के बारे में तलाश की जा रही है, जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Articles