Home » दुस्साहस: बरहन थाने से 50 मीटर की दूरी पर छात्रा को कार में खींचने का प्रयास

दुस्साहस: बरहन थाने से 50 मीटर की दूरी पर छात्रा को कार में खींचने का प्रयास

by admin

आगरा। आगरा जिले के थाना बरहन में दिनदहाड़े भाई के साथ जा रही छात्रा को शराब के नशे में धुत नशेड़ियों ने युवती को कार में जबरदस्ती बैठाने का प्रयास किया। विरोध करने पर छात्रा के भाई के साथ मारपीट कर दी ।

जानकारी के मुताबिक कस्बा बरहन की रहने वाली छात्रा आगरा स्थित दयालबाग यूनिवर्सिटी की छात्रा है। मंगलवार शाम करीब 5:30 बजे वह अपने भाई के साथ आगरा जाने के लिए कस्बा बरहन बस स्टैंड आई हुई थी। थाना परिसर से 30 मीटर की दूरी पर स्थित बस स्टैंड पर वह टेंपो में बैठने जा रही थी। तभी पीछे से स्विफ्ट कार सवार चार युवक शराब के नशे में धुत पहुंच गए और भाई के साथ खड़ी छात्रा को गाली गलौज करने लगे। उसके भाई से कहने लगे कि अपनी बहन को कार में बिठा दे जिसका भाई ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट कर दी और छात्रा के साथ छेड़खानी शुरू कर दी। शोर सुनकर राहगीर आ गए तब तक शराबी भाग खड़े हुए।

इस पूरे मामले की सूचना छात्रा के भाई ने थाना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस कारवाई में जुट गई।

Related Articles

Leave a Comment