Home » टाटा के गोदाम पर बदमाशों ने बोला धावा, सुरक्षा गार्डों को बंधक बनाकर लूटा ट्रक

टाटा के गोदाम पर बदमाशों ने बोला धावा, सुरक्षा गार्डों को बंधक बनाकर लूटा ट्रक

by admin

आगरा। एत्मादपुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे स्थित टाटा ट्रक के गोदाम पर बुधवार देर रात दर्जन भर बदमाशों ने धावा बोल दिया और गोदाम पर तैनात सुरक्षा गार्डो को तमंचे के बल पर बंधक बनाकर एक ट्रक लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना पाकर एसपी ग्रामीण एत्मादपुर पुलिस के सहित घटनास्थल पर पहुंच गए और जांच पड़ताल शुरू कर दी।

घटना एत्मादपुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे स्थित टाटा मोटर्स के गोदाम की है। बीती रात करीब दर्जन भर बदमाशों ने गोदाम में हमला बोल दिया और गोदाम की सुरक्षा में लगे गार्डों को बंधक बना लिया जिसके बाद अज्ञात बदमाश तमंचे के बल पर गोदाम में खड़े टाटा के एक ट्रक को लेकर फरार हो गए। गार्ड ने तुरंत इस घटना की सूचना मालिक और पुलिस को दी। घटना की सूचना पाकर एत्मादपुर पुलिस सहित एसपी ग्रामीण रवि कुमार मौके पर पहुंच गए।

गोदाम पर तैनात सुरक्षा गार्ड पाल सिंह ने बताया कि देर रात हथियारबंद बदमाशों ने गोदाम पर धावा बोला और एक-एक कर गोदाम के पांचों सुरक्षा गार्ड को तमंचे के बल पर अपने कब्जे में लेकर बंधक बना दिया जिनमें से दो बदमाश गेट पर खड़े रहे। बाकी बदमाशों ने एक बिना बॉडी के नए ट्रक को स्टार्ट कर लिया। इसके बाद बदमाश तमंचा लहराते हुए ट्रक लेकर फरार हो गए।

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसपी ग्रामीण रवि कुमार ने बताया कि घटना की तहरीर मिल गई है और घटना की जांच की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

Related Articles