Home » Agra Police की बड़ी सफलता, प्रोपर्टी डीलर की हत्या करने आये 7 बदमाशों को दबोचा

Agra Police की बड़ी सफलता, प्रोपर्टी डीलर की हत्या करने आये 7 बदमाशों को दबोचा

by admin
Big success of Agra Police, arrested 7 miscreants who killed property dealer

आगरा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने जहां एक बड़े व्यापारी की हत्या और डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है जिससे एक सनसनीखेज वारदात होने से रुक गई है। एसएसपी आगरा बबलू कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए पूरी जानकारी दी है।

आगरा जिले के पुलिस कप्तान बबलू कुमार के मुताबिक सात शातिर अपराधियों और बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें इटावा का रहने वाला सुनील कुशवाहा, मैनपुरी का सुनील बघेल, फिरोजाबाद का संजू, इटावा का उदयवीर, मैनपुरी का अवधेश, न्यू आगरा का प्रवेंद्र और मुरैना का आकाश तोमर गिरफ्त में आ गया है। एसएसपी ने बताया कि गैंग के पांच साथियों को थाना न्यू आगरा पुलिस ने रात गश्ती के दौरान गिरफ्तार कर लिया था। पांच बदमाशों की गिरफ्तारी होने के बाद जानकारी में आया कि उनके दो बदमाश अभी भी फरार हैं। जहां एसएसपी आगरा बबलू कुमार ने लगातार चेकिंग के दिशा निर्देश जारी किए थे। चेकिंग के दौरान और मुखबिर की सूचना पर थाना एत्माद्दौला पुलिस ने दो बदमाशों की घेराबंदी यमुना किनारे पर की। पुलिस और बदमाशों का आमना सामना हो गया। दोनों ओर से हुई मुठभेड़ में पुलिस ने दोनों बदमाशों को धर पकड़ की जिनके पैर में गोली लगी है। इनका इलाज आगरा के एसएन हॉस्पिटल में कराया जा रहा है।

पुलिस के मुताबिक यह गैंग बहुत पुराना है जो इलाके में रेकी करके डकैती और बड़ी वारदातों को अंजाम देता है। पुलिस पूछताछ में यह भी सामने आया है कि इस गैंग ने कमला नगर में रहने वाले एक प्रॉपर्टी डीलर की हत्या और 40 से 50 लाख रुपए की डकैती की वारदात की योजना तैयार की थी। इस गैंग के पास से आधुनिक असलहे, दो पिस्टल और पांच तमंचे भी बरामद हुए हैं।

पुलिस सभी बदमाशों का अपराधिक इतिहास खंगाल रही है। प्रारंभिक तौर पर हुई जानकारी में यह गैंग पूर्व में भी डकैती और लूट जैसी संगीन वारदातों में जेल जा चुका है। इस गुड वर्क को करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी आगरा की ओर से पच्चीस का नगद इनाम और प्रशस्ति पत्र भी दिया जा रहा है।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/K7TYmtMzREv5Os7R2Lgzy8

Related Articles