Home » फोटो के साथ छेड़छाड़ करने वाले के खिलाफ राज्य मंत्री ने दी तहरीर, बोले – ‘ये मेरा राजनीतिक जीवन बर्बाद करने का षड्यंत्र है’

फोटो के साथ छेड़छाड़ करने वाले के खिलाफ राज्य मंत्री ने दी तहरीर, बोले – ‘ये मेरा राजनीतिक जीवन बर्बाद करने का षड्यंत्र है’

by admin
Minister of State gave Tahrir against the person who tampered with the photo, said - 'This is a conspiracy to ruin my political life'

उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री जी एस धर्मेश का बड़ा बयान सामने आया है। दरअसल बुधवार को जीएस धर्मेश का फोटो अखिलेश यादव के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। उसी फोटो को लेकर राज्य मंत्री जी एस धर्मेश ने अपना बयान जारी किया है, जिसमें उन्होंने कहा, “मैंने सोशल मीडिया पर देखा कि किसी व्यक्ति ने समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव के साथ मेरा फोटो एडिट करके पोस्ट किया है। ये मेरे राजनीतिक जीवन को बर्बाद करने का षड्यंत्र है। मैंने थाना सदर में शिकायत दी है।”

बता दें उत्तर प्रदेश में चुनावी घमासान के बीच दल बदलने का दौर लगातार जारी है। इसी बीच भाजपा के राज्य मंत्री का फोटो सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। राज्य मंत्री ने इसे एक साजिश करार दिया है और कहा कि फोटो के साथ छेड़छाड़ कर इसे वायरल किया गया है।

गौरतलब है कि डॉक्टर जी एस धर्मेश उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री हैं। आगरा की छावनी सीट से विधायक हैं। वहीं जानकारी के मुताबिक तुषार कुशवाह नामक युवक ने फेसबुक पर यह फोटो पोस्ट किया था। इस मामले में थाना सदर में तहरीर दी गई है।

Related Articles