आगरा। आज मंगलवार को मंडल स्तर पर एकीकृत मंडलीय कार्यालय परिसर के निर्माण हेतु प्रस्तावित परियोजना के संबंध में मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी, एडीए उपाध्यक्ष अनिता यादव, अपर आयुक्त प्रशासन राजेश कुमार, अपर आयुक्त न्यायिक (द्वितीय) गरिमा सिंह, एडीएम प्रशासन अजय कुमार, एडीएम प्रोटोकॉल प्रशांत सिंह सहित पीडब्लूडी, रक्षा संपदा आदि विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में सर्वप्रथम मण्डलीय कार्यालय परिसर के निर्माण हेतु भूमि चयन पर विस्तृत चर्चा की गयी। मंडलायुक्त ने एडीए, रक्षा संपदा, पीडब्लूडी और तहसील अधिकारियों को निर्देश दिये कि मण्डलीय कार्यालय निर्माण हेतु कितनी भूमि की आवश्यकता है, जितनी भूमि चाहिए उतनी भूमि शहर में कहाँ-कहाँ उपलब्ध है, परिसर में प्रवेश के लिए मुख्य मार्ग से कनेक्विटी है या नहीं, इत्यादि का संयुक्त सर्वे कर अगली बैठक में रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।
वहीं मंडलायुक्त कार्यालय में ई ऑफिस प्रणाली लागू करने के संबंध में समीक्षा की गयी। अपर आयुक्त प्रशासन राजेश कुमार द्वारा अवगत कराया गया कि कार्यालय के समस्त पटल पर पेपरलैस कार्य हेतु संबंधित अधिकारियों की लॉग इन आईडी नोडल संस्था द्वारा जारी कर दी गयी है। नोडल अधिकारी नामित कर दिये गए हैं। सॉफ्टवेयर तैयार कराया जा रहा है। मंडलायुक्त ने संबंधित नोडल संस्था से वार्ता कर ई ऑफिस के समयबद्ध क्रियान्वयन हेतु निर्देश दिये।