Home » जगदीशपुरा में बंद मकान में हुई लाखों की चोरी, घर में रहती हैं सिर्फ माँ-बेटी

जगदीशपुरा में बंद मकान में हुई लाखों की चोरी, घर में रहती हैं सिर्फ माँ-बेटी

by admin
Millions stolen in a closed house in Jagdishpura, only mother and daughter live in the house

आगरा। थाना जगदीशपूरा क्षेत्र के सेक्टर 4 चौकी के अंतर्गत सेक्टर 8 में एक बंद मकान में चोरों ने बंद मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। घर वाले जब वापस लौट कर आए तब उन्हें मेन डोर खुला हुआ मिला जिसके बाद अंदर जाकर देखा तो चोरी की वारदात के बारे में जानकारी मिली।

दरअसल पीड़ित कविता मित्तल 29 तारीख को अपनी बेटी के साथ कमला नगर में रहने वाली बहन के घर गई हुई थी और 2 दिन से मकान बंद पड़ा हुआ था। चोरों ने मौका पाकर मकान पर धावा बोल दिया और चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। पीड़ित कविता ने बताया कि आज सुबह तड़के जब वे अपने घर वापस आईं तो उन्होंने मेन गेट खुला हुआ देखा जिसके बाद वे अंदर गई तो अंदर के दरवाजे और अलमारियों के ताले टूटे हुए थे।

पीड़िता ने बताया कि चोर घर में से रखी हुई डेढ़ लाख की ज्वैलरी और कुछ दिन पहले ही एफडी तोड़कर घर में लाए हुए केस को लेकर फरार हो गए। पीड़िता ने बताया कि वह एक खोखा चलाती है और सेल्स मैन की नौकरी करती हैं। वहीं उनकी बेटी प्राइवेट नौकरी करती है जिससे परिवार का भरण पोषण किया जाता है और पूरे घर में मां और बेटी भी अकेले रहती हैं। पीड़िता के पति का काफी समय पहले स्वर्गवास हो गया है। घटना के बाद पीड़िता ने पुलिस को मौके पर बुला लिया और थाने में प्रार्थना पत्र दे दिया।

Related Articles