Home » किसान के घर में लगी आग, मवेशी सहित लाखों का सामान जल गया

किसान के घर में लगी आग, मवेशी सहित लाखों का सामान जल गया

by pawan sharma

फतेहाबाद। फतेहाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम मेहरा चौधरी में उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक किसान के घर में अचानक आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और घर में रखा हुआ सारा सामान जलकर राख हो गया। इस भीषण आग की चपेट में घर मे बंधी तीन भैंस भी चपेट में आ गई और उनकी भी मौत हो गयी। घटना की जानकारी ग्रामीणों में पीड़ित किसान, क्षेत्रीय पुलिस और फायर विभाग को दी। फायर विभाग के पहुँचने से पहले पीड़ित किसान ने ग्रामीणों के साथ आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन सफलता हाथ नही लगी। घटना स्थल पहुँचे दमकल कर्मचारियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया लेकिन तब तक किसान का लाखों का नुकसान हो गया।

घटना मंगलवार की है। पीड़ित किसान महेश के खेत पर कच्चा मकान बना हुआ है। पीड़ित किसान ने बताया कि वो अपने परिवार के साथ खेत पर काम करने के लिए गए हुए थे तभी पीछे से इस मकान में अचानक से आग लग गयी। इस भीषण आग की चपेट में आने से घर का सारा सामान और स्प्लेंडर मोटरसाइकिल भी जलकर राख हो गयी। इस घर के बाहर बंधी भैंस भी भीषण आग की चपेट में आ गयी जिसके कारण उनकी मौत हो गयी। वहीं मकान रखे 45 कुंतल गेहूं भी जलकर खराब हो गया है।

घटना की जानकारी होते ही फायर ब्रिगेड और क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुंच गयी। फायर कर्मियों का कहना है कि आग किन कारणों से लगी है इसका पता नही लग पाया है लेकिन इसकी जांच की जा रही है।

Related Articles

Leave a Comment