Home » जुएं की फड़ में लग रहे हैं लाखों के दांव, बर्खास्त सिपाही भी शामिल, देखें वीडियो वायरल

जुएं की फड़ में लग रहे हैं लाखों के दांव, बर्खास्त सिपाही भी शामिल, देखें वीडियो वायरल

by admin
Millions are betting in gambling scandal, sacked soldiers also involved, watch video viral

आगरा। जिले के पुलिस कप्तान आगरा में जुआ सट्टा बंद करने के लाख दावे करते हो लेकिन ताजनगरी के कई थाना क्षेत्रों में धड़ल्ले से बेखौफ जुआरी और सट्टेबाज जुए सट्टे का अवैध कारोबार चला रहे हैं। बताया जा रहा है कि इन्हें स्थानीय पुलिस का भी पूरी तरह से संरक्षण मिला हुआ है। जुए का ऐसा ही एक वीडियो इस समय तेजी से वायरल हो रहा है।

बताया जा रहा है कि ये वीडियो थाना सदर के सोहल्ला क्षेत्र का है। जुआ लोहरे और बबलू नाम के व्यक्ति के संरक्षण में कराया जा रहा है। जुए पर रोजाना लाखों के दाव लगाए जाते हैं। वायरल हो रहे वीडियो में ये जुआरी बेखौफ खुले में बैठकर ताश के पत्तों की गड्डियां फैट लाखों के दाव लगा रहे हैं।

जुएं के इस फड़ में जो लोग दांव लगाते हुए देखे जा रहे हैं उनमें लोहरे, बबलू, हेत सिंह उर्फ पप्पू, बर्खास्त सिपाही विवेक प्रमुख है। बता दे वीडियो वायरल होने के बाद लोहरे नाम के जुआरी को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन वीडियो में दिखाई दे रहे अन्य लोग अभी भी पुलिस की गिरफ्त से काफी दूर है। समझा जा सकता है पुलिस वीडियो वायरल होने के बाद ही अब जुआरियों पर कार्रवाई करती है क्योंकि पुलिस भी जानती है कि जुआरियों को संरक्षण देने के चलते उनकी गर्दन भी फंस सकती है। इसी कारण जुआरी बेखौफ धड़ल्ले से ताजनगरी में जुए के फड़ लगा रहे हैं और पुलिस इनके सामने पस्त नजर आ रही है।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9

Related Articles