आगरा। डौकी थाना क्षेत्र में शुक्रवार की दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। 2 साल के मासूम बच्चे को वाहन ने रौंद दिया जिससे मासूम बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। मौत के बाद परिवार के लोगों का आक्रोश ऐसे भड़का कि सड़क को जाम कर दिया गया। आगरा फतेहाबाद मार्ग को जाम कर रहे लोगों को हटाने और समझाने के लिए पुलिस बल को भी खासी मशक्कत करनी पड़ी।
डौकी थाना क्षेत्र में आगरा फतेहाबाद मार्ग पर एक दुग्ध वाहन ने 2 वर्षीय बच्चे को रौंद दिया था जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटनाक्रम डौकी थाना क्षेत्र के नगला भोला का है। परिवार के लोग कहते हैं कि दूध से भरी मैक्स ने सड़क पर चलते 2 साल के मासूम बच्चे को अपनी चपेट में ले लिया और बच्चे को रौंदता हुआ वाहन फरार हो गया।
आक्रोशित लोगों को समझाने के लिए सीओ फतेहाबाद प्रभारी निरीक्षक डौकी को खासी मशक्कत करनी पड़ी। फतेहाबाद प्रभात कुमार प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ने परिवार के लोगों को कार्यवाही का आश्वासन दिया उसके बाद जाम को खोला गया। बाद में बच्चों को रौंदने वाले वाहन को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और पुलिस वैधानिक कार्यवाही करने में जुट गई है।