Home » आगरा में दिखने लगा मेट्रो ट्रैक, कानपुर मेट्रो का लोकार्पण के बाद काम में आई तेज़ी

आगरा में दिखने लगा मेट्रो ट्रैक, कानपुर मेट्रो का लोकार्पण के बाद काम में आई तेज़ी

by admin
Metro track started appearing in Agra, after the inauguration of Kanpur Metro, work started intensifying

Agra. फतेहाबाद रोड पर निर्माणधीन मेट्रो का काम तेजी के साथ चल रहा है। एलिवेटेड सेक्शन पर 50वां यू गर्डर रख दिया गया है जबकि तीन स्टेशन के लिए 196 यू गर्डर से ऐलिवेटेड ट्रैक तैयार होगा। इसके अलावा कास्टिंग यार्ड में डबल टी गर्डर की कास्टिंग पूरी हो गई है। अब तक 100 डबल टी गर्डर रखे जा चुके हैं।

कानपुर में मेट्रो सेवा आरंभ होने के बाद अब आगरा मेट्रो को रफ्तार दी जा रही है। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (यूपीएमआरसी) के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने बताया कि प्राथमिकता कॉरिडोर का निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है। उन्होंने 50वां यू गर्डर रखे जाने पर टीम को बधाई दी। 12 नवंबर को पहला यू गर्डर रखा गया था। उन्होंने बताया कि तीन स्टेशनों के लिए 144 डबल टी गर्डर बन चुके हैं। जिनमें 100 डबल टी गर्डर रखे जा चुके हैं। बमरौली कटारा स्थित कास्टिंग यार्ड में इन्हें बनाया जाता है। फिर वहां से क्रेन की मदद से साइट पर लाकर रखा जाता है।

ताजपूर्वी गेट, बसई, फतेहाबाद रोड तीन स्टेशन एलिवेटेड और ताजमहल, आगरा किला व जामा मस्जिद तीन भूमिगत स्टेशन सहित कुल छह स्टेशन का प्राथमिकता कॉरिडोर बनेगा जिनके बीच मेट्रो का ट्रायल होगा। फिलहाल तीन स्टेशन का काम शुरू हो सका है। 273 करोड़ रुपये की लागत सेम इंडिया बिल्टवेल एलिवेटेड सेक्शन बना रही है।

सात भूमिगत स्टेशन निर्माण के लिए 2200 करोड़ रुपये की टेंडर प्रक्रिया चल रही है। सात कंपनियों के बीच प्रतिस्पर्धा है। फर्मों की तकनीकी जांच हो चुकी है। वित्तीय जांच भी अंतिम चरण में है। ऐसे में लोगों को 2200 करोड़ रुपये के टेंडर खुलने का इंतजार है। जिस कंपनी को टेंडर मिलेगा वह पहले प्राथमिकता कॉरिडोर के तीन भूमिगत स्टेशन का निर्माण करेगी। फिर दूसरे चरण में बाकी चार स्टेशन बनेंगे।

Related Articles