आगरा। आगरा कैंट रेलवे स्टेशन को मेट्रो के एलीवेटेड स्टेशन से सीधा जोड़ा जाएगा। एलीवेटेड मेट्रो कॉरिडोर कैंट स्टेशन के सामने बनेगा। यात्री मेट्रो ट्रेन से सीधे कैंट स्टेशन के किसी भी प्लेटफॉर्म पर पहुंच सकेंगे। इसके साथ ही आगरा कैंट स्टेशन का एक और प्रवेश द्वार ईदगाह बस स्टैंड (सराय ख्वाजा ओवरब्रिज) के सामने बनाने की योजना है। इसके लिए दिल्ली की फर्म ने डिजिटल मैपिंग का काम पूरा कर लिया है। इस योजना को पूरा होने में करीब तीन वर्ष तक लग सकते हैं।
शहर के सबसे महत्वपूर्ण आगरा कैंट रेलवे स्टेशन को पीपीपी मॉडल पर विस्तारित करने की योजना पर काम शुरू हो चुका है। आगरा रेल प्रशासन स्टेशन के विस्तारीकरण की योजना 2050 की आबादी के मुताबिक तैयार कर रहा है। इसके लिए स्टेशन के विस्तार के लिए आसपास की इमारतों को हटाकर सर्कुलेटिंग एरिया को बढ़ाना पहला मकसद है। सर्कुलेटिंग एरिया के बड़ा होने के बाद ही स्टेशन पर सुविधाओं का विकास किया जा सकता है।
इसके लिए पहले चरण में रेलवे ने दिल्ली की एक फर्म से स्टेशन की डिजिटल मैपिंग करवाई है। स्टेशन की इमारत को बहुमंजिला बनाने का भी प्रस्ताव है। इसमें सभी तरह की सुविधाओं को विकसित किया जाना है। दिल्ली-हावड़ा रूट की मेट्रो का स्टेशन भी गाड़ियां इसी स्टेशन से होकर गुजरती हैं। यात्रियों के फुटफॉल और भविष्य में प्लेटफॉर्म के बढ़ाए जाने को भी विस्तारीकरण में शामिल किया गया है। इन सभी संभावनाओं को तलाश किया जा रहा है। इसके आड़े आने वाली आसपास की इमारतों को हटाया जाएगा।