आगरा। रेल यात्रियों को सुरक्षा के प्रति जागरूक बनाने के लिए रंगकर्मियों की ओर से आगरा कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर जन जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान के अंतर्गत रंगकर्मियों ने आगरा कैंट स्टेशन पर स्वच्छता को लेकर एक नाटक की प्रस्तुति दी और उस नाटक के माध्यम से रेल यात्रियों को आगरा कैंट स्टेशन के साथ-साथ टीम के कोच को स्वच्छ बनाए जाने की अपील की गई।
कैंट स्टेशन पर हूं इस नाटक की प्रस्तुति को रेलवे अधिकारियों को सानिध्य में संपन्न कराई गई। रेल यात्रियों ने इस नाटक को देखा और और इस कार्यक्रम की सराहना भी की। रेल यात्रियों का कहना था कि लगातार देश के प्रधानमंत्री स्वच्छता को लेकर स्वच्छता अभियान चला रहे हैं तो यह अलख हर व्यक्ति के दिल तक पहुंचनी चाहिए।
वहीं नाटक प्रस्तुत कर रहे रंगकर्मियों का कहना था कि पिछले 4 साल से लगातार हो स्वच्छता को लेकर इस तरह की प्रस्तुतियां दी गई है। आगरा कैंट स्टेशन से 4 साल पहले इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी। अब तक 220 विभिन्न विभिन्न स्थानों पर वह प्रस्तुतियाँ कर चुके हैं।
वहीं रेलवे अधिकारियों का कहना था कि रेलवे लगातार स्वच्छता के प्रति अभियान चलाता रहता है लेकिन इस तरह के कार्यक्रमों से रेलयात्री के अंदर अलख जागती है और उसके पास स्वच्छता का एक संदेश पहुंचाता है जिससे वह देश और आगरा रेल को अपना समझ कर स्वच्छता के प्रति अपना योगदान दे सकें।