122
आगरा। समाजवादी पार्टी की प्रदेश सचिव श्रीमती ममता टपलू जी ने इण्डिया गठबन्धन के प्रत्याशी श्री सुरेशचंद कर्दम जी के लिये सेवला सराय, धांधूपुरा में कार्यकर्ताओ के साथ बैठक कर जनसम्पर्क करते हुए लोगो से वोट देने की अपील की। वहीं लोगो ने भरपूर प्यार व आशीर्वाद दिया। अबकी बार राहुल अखिलेश की युवा सरकार बनेगी।
जनसंपर्क अभियान में महानगर उपाध्यक्ष अमीर सिंह फौजदार, वरिष्ठ सपा नेता श्याम भोजवानी, राकेश अग्रवाल, नेत्रपाल प्रधान, स्वयम्बर चैधरी, वेद प्रकाश चैधरी आदि कई लोग उपस्थित रहे।