Home » विश्व पर्यावरण दिवस पर किया औषधि व फलदार पौधों का रोपण

विश्व पर्यावरण दिवस पर किया औषधि व फलदार पौधों का रोपण

by pawan sharma
  • पंचवटी परिवार ने लिया संकल्प बच्चो की तरह करेगा पौधो की देखभाल

आगरा। माता सीता की नगरी पार्श्वनाथ पंचवटी कॉलोनी में जहां हजारों पौधे रोपण ही नहीं किए बल्कि प्रत्येक परिवार ने अपने बच्चो की तरह परवरिश की। आज वह पौधें बड़े होकर खुशबूदार व औषधि फल देकर सभी को बुजुर्गों के रूप में छाया देकर खुश रखे हुए हैं। इसी कड़ी में पंचवटी परिवार ने आने वाली बरसात के सीजन से पहले गुणकारी लाभदायक औषधि फलदार पौधे रोपण कर संकल्प लिया। जिस तरीके अपने बच्चों की परवरिश की जाती है उन पौधों की जिम्मेदारी लेकर उन्हें बड़ा वृक्ष का रूप देते हैं इतनी भयंकर कोरोना काल महामारी में पंचवटी परिवार के इन्ही पेड़ों ने बड़े बुजर्गाे की तरह ठंडी छाया और औषधि फल से पूरी पंचवटी का ख्याल रखा।

विश्व पर्यावरण दिवस उत्सव में मुख्य रूप से नरेंद्र सिंह, श्याम भोजवानी, उपेंद्र सिंह, सुशील आहूजा, गुरमीत सिंह, अभिनव जैन, श्यामल मुखर्जी, ज्ञानेंद्र अग्रवाल, रिंकू शर्मा, विवेक सक्सेना, सोमेन सिन्हा, जसविंदर सिंह, अनिल दुबे, साई सोनकर, सुरेश कपूर, राणा भट्टाचार्य, पुनीत मेहंदीरता, राकेश गुप्ता, मनीष चावला, राजेश जैन, धर्मेंद्र सारस्वत, ज्ञानेंद्र गुप्ता, ए के व्यास, करनल दत्ता, राकेश जैन, अनुराग शर्मा, राजेंद्र माहेश्वरी, इस्लाम भाई, मनोज, देवेंद्र गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, गीता आहूजा, मीनू अग्रवाल, स्वाती मेहंदीरता, अनू गुप्ता, दीपा नोतनानी, राधा गुप्ता, यानवी जैन आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Comment