Home » मेयर नवीन जैन ने किया ISBT Bus Stand का निरीक्षण, प्रवासी मजदूरों की सुरक्षा-सुविधा से जुड़े दिए निर्देश

मेयर नवीन जैन ने किया ISBT Bus Stand का निरीक्षण, प्रवासी मजदूरों की सुरक्षा-सुविधा से जुड़े दिए निर्देश

by admin

आगरा। बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूरों का आवागमन एक जिले से दूसरे जिले, एक प्रांत से दूसरे प्रांत में शुरू हुआ है। ताजनगरी में आईएसबीटी बस स्टैंड से बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूरों को उनके गांव उनके घर भेजा जा रहा है। हजारों की संख्या में प्रवासी मजदूरों का जमावड़ा इस समय आईएसबीटी बस स्टॉप पर देखा जा रहा है। आईएसबीटी बस स्टॉप पर व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए मेयर नवीन जैन सोमवार को बस स्टॉप पहुंच गए।

यहां पहुंचे मेयर नवीन जैन ने शौचालयों का निरीक्षण किया, व्यवस्थाओं को जाना। मेयर ने प्रवासी मजदूरों से और वहां सेवाएं दे रहे सामाजिक संगठनों से भी बातचीत की। नवीन जैन के औचक निरीक्षण में निकल कर आया कि प्रवासी मजदूरों हजारों की संख्या में बस स्टॉप पर अपने गांव जाने के इंतजार में खड़े हैं और उनके सामने सबसे बड़ी पेयजल की दिक्कत है। जलकल विभाग ने कोई भी पेयजल की व्यवस्था प्रवासी मजदूरों के लिए नहीं की है। मेयर नवीन जैन ने जलकल विभाग के अधिकारियों को प्रवासी मजदूरों के लिए शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए।

इसके अलावा मेयर को बस स्टॉप परिसर में गंदगी भी देखने को मिली। उन्होंने मौके पर मौजूद अपर नगर आयुक्त के बी सिंह को लगातार सफ़ाई कराए जाने और समय-समय पर सेनेटाइज़ेशन कराने के निर्देश दिए। अपर नगर आयुक्त ने तत्काल 5 सफाई कर्मचारियों की टीम वहां तैनात कर दी जो निरंतर सफाई व्यवस्था को अंजाम देगी।

सवाल इस बात का है जहां आसमान से आग बरस रही हो पैरों में छाले पड़े हो हजारों की संख्या में प्रवासी श्रमिकों का जमावड़ा हो और सरकारी व्यवस्थाएं चूर-चूर हो रही हो तो प्रवासी मजदूरों का आक्रोश लाजमी है। इस पर मेयर नवीन जैन कहते हैं कि व्यवस्थाओं को ठीक करने के लिए सभी विभागों को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं, लगातार इसकी मॉनिटरिंग भी की जा रही है।

बहरहाल मेयर के दिशा निर्देश के बाद आईएसबीटी बस स्टॉप पर शायद कुछ व्यवस्थाएं सुधरेंगी। साफ-सफाई के साथ प्रवासी मजदूरों के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था होगी। देखना होगा कि कब तक और कितने अच्छे स्तर पर यह व्यवस्थाएं जारी रह पाती हैं।

Related Articles