Home » महापौर ने जरूरतमंदों को किया मास्क वितरण, लीडर्स आगरा ने कोरोना योद्धा की उपाधि से किया सम्मानित

महापौर ने जरूरतमंदों को किया मास्क वितरण, लीडर्स आगरा ने कोरोना योद्धा की उपाधि से किया सम्मानित

by admin

आगरा। अनलॉक 1 की शुरुआत हो गयी। बाजार खुल गए हैं तो इसके साथ ही आवागमन भी तेजी के साथ हो रहा है। ऐसे में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी के साथ बढ़ने की संभावनाएं और ज्यादा बढ़ गयी है। अगर सरकार की गाइड लाइन का अनुसरण नहीं किया और थोड़ी भी लापरवाही बरती तो कोरोना आपको और आपके परिवार को चपेट में ले सकता है, यह कहना है महापौर नवीन जैन का।

शनिवार को महापौर नवीन जैन लीडर्स आगरा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे। जहाँ महापौर ने राहगीरों और जरूरत मंद क्षेत्रवासियों को संस्था द्वारा निर्मित कॉटन के वॉशेबल मास्क वितरित किये। महापौर ने मास्क वितरण के साथ ही सभी लोगों से घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनने और बार बार हाथों को सेनिटाइज करने पर जोर दिया जिससे अनलॉक में लापरवाही के कारण कोरोना का शिकार न बन जाये।

इस दौरान महापौर ने पारस पर्ल्स अपार्टमेंट के वाशिन्दों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को जाना। महापौर ने मौके से ही संबंधित अधिकारियों से फोन पर वार्ता की और अपार्टमेंट में व्याप्त समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिये।

इस दौरान पारस पर्ल्स अपार्टमेंट के लोगों ने महापौर नवीन जैन को कोरोना योद्धा की उपाधि से सम्मानित भी किया। उनका कहना था कि कोरोना काल मे महापौर लगातार शहर के प्रति अपनी जिम्मेदारी बाखूभी निभा रहे है और लोगों की काफी मदद की है। इस अवसर पर नवीन जैन ने कहा कि इस महामारी के दौर में लीडर्स आगरा ने विभिन्न प्रकल्पों पर अपनी सामाजिक जिम्मेदारी बखूबी निभाई है जो सराहनीय है।

महापौर नवीन जैन का कहना है कि कोरोना का खतरा अभी टला नही है इसलिए वो लगातार विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को कोरोना से सचेत रहने और सावधनी बरतने पर जोर दे रहे।

इस दौरान पूर्व पार्षद सुनील जैन, जितेंद्र तुलसानी, सुशील सचदेवा, लोकेंद्र यादव, दिग्विजय पंत, मनीष जैन, राजीव जैन आदि उपस्तिथ रहे।

Related Articles