426
आगरा। रविवार को फतेहाबाद आगरा रोड पर ग्राम पलिया के पास एक मैक्स जीप बाइक सवार में टक्कर मार दी जिसमें बाइक सवार महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने उपचार के लिए आगरा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस हादसे का पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है। जिसमें साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि तेज रफ्तार मैक्स ने बाइक सवार को पीछे से टक्कर मारी है और टक्कर मारने के बाद मौके से फरार हो गया।
बता दें कि भीकनपुर बजेहरा निवासी मोहर श्री पत्नी प्रजाराम अपने पुत्र के साथ बाइक पर बैठकर ग्राम पहाड़पुर जा रही थी। अचानक से पीछे से आई एक मैक्स जीप ने बाइक में टक्कर मार दी।
घटना की जानकारी पर फतेहाबाद पुलिस मौके पर पहुंच गई।वहीं टक्कर मारकर मैक्स जीप चालक मैक्स को लेकर भाग गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।