Home » मथुरा डीएम-डीएसओ ने नि:शुल्क राशन का किया वितरण

मथुरा डीएम-डीएसओ ने नि:शुल्क राशन का किया वितरण

by admin
Mathura DM-DSO distributed free ration

मथुरा। योगी आदित्यनाथ की घोषणा के बाद उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित गेहूं, चावल, चनादाल, नमक, पामोलीन तेल का मुफ्त राशन वितरण आज रविवार को उचित दर की दुकानों से शुरू हो गया। इसी क्रम में मल्ल पुरा गोविंद नगर उचित दर विक्रेता नरेंद्र पटेल की दुकान पर मथुरा जिलाधिकारी नवनीत चहल और डीएसओ सतीष कुमार मिश्रा ने इस योजना का शुभारंभ किया। उन्होंने राशन कार्ड धारकों को निःशुल्क राशन का वितरण किया। राशन पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे।

जिलाधिकारी मथुरा ने बताया कि यह योजना दिसंबर 2021 से मार्च 2022 तक संचालित रहेगी। जिसमें कार्ड धारक को प्रत्येक यूनिट किलो गेहूं, 2 किलो चावल, 1 किलो नमक, 1 किलो चना दाल, 1 लीटर पामोलीन तेल निःशुल्क दिया जाएगा।

इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय पार्षद रूपसिंह पटेल, उचित दर विक्रेता नरेन्द्र पटेल एवं कार्ड धारक मौजूद रहे।

Related Articles